शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Second World War
Written By
Last Updated :सांता फे , मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (20:57 IST)

अमेरिकी द्वितीय विश्‍वयुद्ध के फोटो हुए ऑनलाइन

अमेरिकी द्वितीय विश्‍वयुद्ध के फोटो हुए ऑनलाइन - Second World War
सांता फे। प्रशांत महासागर से हजारों फुट ऊपर से तेजी से गोलियां आ रही थी और विमानभेदी तोपे गोलाबारी कर रहे रहे थे।
 
जापानी जंगी विमान मधुमक्खी की भांति उड़ रहे थे और अमेरिकी सैन्यबल बी-24 से अपने लक्ष्य तक पहुंचने, ईंधन बचाने की कोशिश कर रहे थे। 20 वर्षीय टेक सर्जेंट टोम पेल्ले मशीन गनर के रूप में उस अकक्‍टूबर में डबल ड्यूटी कर रहे थे। 
 
यह 70 साल पहले की घटना है जिसे वह उसे ऐसे याद कर रहे हैं जैसे कल की ही बात हो। द्वितीय विश्व युद्ध में अपना दाहिना पैर गंवा बैठे पेल्ले ने कहा, वे हममें से हरेक पर प्रहार कर रहे थे। उन्होंने सात को मार डाला। हम करीब आठ थे। 
 
अब पेल्ले ओर 13वें एयरफोर्स के प्रसिद्ध 307वें बम्बार्डमेंट ग्रुप के बाकी सदस्य, उनके परिवारों के सदस्य तथा एनसेस्ट्री डॉट कॉम की मिलिट्री रिकॉर्ड्स साइट फोल्ड 3 हजारों फोटो, सैन्य आदेश और अन्य स्मृतिचिह्न इकट्ठा कर और उनका डिजिटलीकरण कर ग्रुप की यादें जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं। (भाषा)