गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Saudi Arabia
Written By
Last Updated :रियाद , शनिवार, 20 दिसंबर 2014 (23:07 IST)

सउदी अरब में 3 भारतीयों को फांसी से बचाया

सउदी अरब में 3 भारतीयों को फांसी से बचाया - Saudi Arabia
रियाद। सउदी अरब में एक भारतीय कारोबारी की ओर से 'ब्लड मनी' अदा करने के बाद उन तीन भारतीयों को फांसी दिए जाने से बचा लिया गया है जिन्हें अपने हमवतन की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी।
 
‘अरब न्यूज’ के अनुसार तीन दोषियों फैसल इरिती (35), मुस्तफा कुन्नाथ (33) और एम शाकिर (36) को रियाद की अल-हेयर जेल से रिहा कर दिया गया है। इन लोगों का ताल्लुक केरल से है।
 
इन तीनों को कर्नाटक के मेंगलुरू निवासी अशरफ की हत्या के मामले में सजा सुनाई गई थी। इनको रिहा करने के लिए करीब 133,200 डॉलर की ‘ब्लड मनी’ अदा की गई। पीड़ित परिवार को समझौते के तहत मुआवजे के तौर पर दी गई राशि को ‘ब्लड मनी’ कहा जाता है। (भाषा)