शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Row Khanna,
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (16:58 IST)

एच-1बी वीजा का गलत इस्तेमाल बंद हो : रो खन्ना

एच-1बी वीजा का गलत इस्तेमाल बंद हो : रो खन्ना - Row Khanna,
वॉशिंगटन। भारतीय मूल के एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने कहा कि अमेरिकी सांसद यह सुनिश्चित करें कि भारतीय पेशेवरों में लोकप्रिय एच-1बी वीजा कार्यक्रम का दुरुपयोग अमेरिका में नौकरियों में कटौती लाने तथा सबसे अच्छे एवं प्रतिभावान व्यक्ति को देश में आकर्षित करने से रोकने में न किया जाए।
 
एच-1बी वीजा अप्रवासियों को दिया जाने वाला वीजा है जिसके तहत अमेरिकी कंपनियां विशिष्ट पेशे में विदेशी कर्मचारियों को नौकरी पर रख सकती हैं। इस वीजा का ज्यादातर लाभ भारतीय आईटी पेशेवर उठाते हैं।
 
प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद रो खन्ना ने कहा कि एच-1बी वीजा पर आने वाले कई लोग हैं, जो अब बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं। वे नौकरियां पैदा कर रहे हैं और नई खोज कर रहे हैं। 
 
हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रतिभाएं अमेरिका आएं, क्योंकि जब आप अध्ययनों पर ध्यान देते हो तो हम जानते हैं कि ज्यादातर एच-1बी वीजाधारक नौकरियां पैदा कर रहे हैं। वे नौकरियां लेने वाले नहीं हैं। वे एक शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक साउथ एशिया सेंटर ऑफ अटलांटिक काउंसिल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
 
इस संबंध में अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा और सीनेट में कई प्रस्तावित विधेयक लंबित हैं। खन्ना ने खुद इनमें से एक विधेयक का प्रस्ताव रखा है। खन्ना ने कहा कि इसका सार यह है कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रतिभावान लोग आते रहें और एच-1बी वीजाधारकों को उच्च वेतन दिया जाए ताकि अमेरिकी बाजार में उनकी कमी न हो और लोग एच-1बी वीजाधारकों को गलत न समझें। 
 
वे इसे ऐसा कार्यक्रम मानते हैं जिससे अमेरिका में नौकरियां पैदा करने के लिए यहां सबसे अच्छे और प्रतिभावान व्यक्ति के आने में मदद मिलें। एक सवाल के जवाब में खन्ना ने कहा कि जाहिर तौर पर राष्ट्रीयता या नस्ल या धर्म के आधार पर किसी भी कंपनी को निशाना बनाना गैरकानूनी होगा। (भाषा)