मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rain
Written By
Last Modified: पेशावर , सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (20:06 IST)

पाकिस्‍तान में बारिश-तूफान से 45 की मौत

पाकिस्‍तान में बारिश-तूफान से 45 की मौत - Rain
पेशावर। उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के खबर-पख्तूनख्वा प्रांत में आई तेज बारिश और तूफान में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई और 200 अन्य जख्मी हो गए, कई पेड़ जमीन से उखड़ गए और इमारतें ढह गईं।
प्रांत के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को आए तूफान से बिजली बाधित होने के कारण प्रांत के आधे से ज्यादा इलाके पूरी रात अंधकार में डूबे रहे। बिजली सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे बहाल हो पाई।
 
पीडीएमए अधिकारी ने बताया कि प्रांत के जिलों- पेशावर में 25, चरसद्दा में आठ और नौशेरा में पांच लोगों की मौत हुई। इसके अलावा सड़कें और बिजली से जुड़े बुनियादी ढांचें बुरी तरह से तबाह हो गए।
 
घायलों में कई बच्चे शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना का बचाव दल राहत अभियानों के लिए पेशावर और प्रभावित इलाकों में पहुंचा है।
 
प्रांत के सूचना मंत्री मुश्ताक गनी ने बताया कि घरों के ढहने और बारिश जनित हादसों में अब तक 45 लोगों की मौत हुई है और करीब 200 लोग घायल हुए हैं। गनी ने बताया कि खबर पख्तूनवा प्रांत के सभी स्थानीय अस्पतालों में आपातस्थिति की घोषणा की गई।
 
आपदा प्रबंधन के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थीं। रात में और अधिक बारिश होने की आशंका के मद्देनजर पेशावर हवाईअड्डा पर विमानों की सभी उड़ानें रोक दी गईं।
 
जलमग्न सड़कों के कारण अभियान में बाधा पैदा होने के बावजूद बचावकर्मियों ने घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाया। कुछ इलाकों में पेड़ों और बिजली के खंभों के गिरने के कारण एंबुलेंस और बचाव वाहनों को वहां जाने में दिक्कत आई। (भाषा)