शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. punishment in Iran
Written By
Last Updated :तेहरान , रविवार, 21 सितम्बर 2014 (10:17 IST)

डांस कर रहे थे, 91 कोड़े की सजा...

डांस कर रहे थे, 91 कोड़े की सजा... - punishment in Iran
तेहरान। अमेरिकी गायक फेरेल विलियम्स के गीत 'हैप्पी' पर थिरकना और उसका वीडियों बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करना छह ईरानी युवाओं को उस समय भारी पड़ गया जब उन्हें इस्लामी कानून का उल्लंघन करने पर 91 कोड़े और एक वर्ष के जेल की सजा सुना दी गई।
 
उनके वकील ने कहा कि हालांकि यह सजा तीन वर्ष के लिए निलंबित रखी गई है। यानी उन्हें तब तक जेल नहीं होगी जब तक वे दोबारा आदेश का उल्लंघन नहीं करते।
 
इस वीडियो में तीन युवक और तीन महिलाएं तेहरान की छत और गलियों में नाचते हुए दिख रहे हैं। महिलाओं ने नकाब भी नहीं पहना है। ईरान में महिला और पुरुषों का एक साथ नृत्य करना और महिलाओं का बिना नकाब के लोगों के सामने आना इस्लामी कानून का उल्लंघन माना जाता है।
 
दूसरी तरफ अमेरिका ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और इस मामले में आरोपियों को दी गई सजा से असहमति जाहिर की है।