गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prime Minister SAARC Summit, Pakistan, Uri attack,
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (00:10 IST)

उड़ी हमले के बाद भारत का पाक को बड़ा झटका

उड़ी हमले के बाद भारत का पाक को बड़ा झटका - Prime Minister SAARC Summit, Pakistan, Uri attack,
नई दिल्ली। उड़ी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 और 10 नवम्बर को सार्क सम्मेलन में भाग लेने पाकिस्तान नहीं जाएंगे। 
भारत ने क्षेत्र में सीमा पार से हुए आतंकवादी हमलों का हवाला देते हुए नवंबर में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने की आज घोषणा की।
               
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि भारत ने वर्तमान में दक्षेस की अध्यक्षता कर रहे देश नेपाल को बता दिया है कि क्षेत्र में सीमा पार से बढ़ते आतंकवादी हमलों और एक देश के द्वारा सदस्य देशों के आंतरिक मामलों में बढ़ती दखलअंदाजी से ऐसा माहौल बन गया है, जो इस्लामाबाद में 19वें दक्षेस सम्मेलन के सफल संचालन के हित में नहीं है।
                    
इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद जाने को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लग गया है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत क्षेत्रीय सहयोग, संपर्क और संबंध की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है लेकिन साथ ही उसका मानना है कि आतंकमुक्त माहौल में ही ये चीजें आगे बढ़ सकती हैं।
              
उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थितियों में भारत, इस्लामाबाद में प्रस्तावित सम्मेलन में भाग नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि दक्षेस के कुछ अन्य देशों ने भी सम्मेलन में भाग लेने के बारे में अपने निर्णय से अवगत करा दिया है।
 
अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए सम्मेलन का बहिष्कार करने का फैसला किया है। बांग्लादेश और भूटान भी दक्षेस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। 
ये भी पढ़ें
फेसबुक दोस्त ने की 12वीं की छात्रा की हत्या