शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Porn Sites give Scorlrship
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (14:47 IST)

क्या पॉर्न साइट की स्कॉलरशिप चाहिए?

क्या पॉर्न साइट की स्कॉलरशिप चाहिए? - Porn Sites give Scorlrship
लोकप्रिय एडल्ट पॉर्न साइट पॉर्नहब एक प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को 25 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप दे रही है। प्रतियोगिता के तहत छात्रों को एक लेख लिखकर देना होगा कि वे कैसे लोगों को खुश रखते हैं। इस प्रतियोगिता के आलोचकों का कहना है कि यह स्पर्धा एक धोखा है और यह साइट की मार्केटिंग स्ट्रेटजी का तरीका है।
साइट के वाइस प्रेजीडेंट ने लिखा है कि 'अगर आप पॉर्नोग्राफी के खिलाफ हैं तो यह स्कॉलरशिप आपके लिए नहीं है।' डेलीमेल डॉट कॉम के लिए कीरी ब्लैकली का कहना है कि वॉशिंगटन पोस्ट में छपी एक खबर के मुताबिक यह एक अमेरिकी छात्र को 25 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप दे रही है।   
 
पॉर्नहब का दावा है कि उसके वीडियोज को प्रतिवर्ष 78.9 बिलियन बार ऑनलाइन देखा जाता है। इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए आपको 1000-1500 शब्दों का एक लेख लिखना है जिसका विषय है कि आप दूसरों को खुश रखने के लिए क्या करते हैं।
 
इसके अलावा आपको दो से पांच मिनट का एक वीडियो बनाना होगा जिसमें कौन सा अच्छा काम करते हैं और जो आप कहना चाहते हैं, वह भी बता सकते हैं। लेकिन इस बारे में नेशनल सेंटर ऑन सेक्सुअल एक्सप्लॉयटेशन के कार्यकारी डायरेक्टर डॉन हॉकिंस कहते हैं कि ये वीडियोज जीवन भर उनको नहीं छोड़ते हैं और इनका उनके जीवन और नौकरी पर असर पड़ता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अपने बच्चों को शिक्षा पाने के लिए अपना शरीर बेचने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
       
मिरियम वीक्स, जिन्हें पॉर्न फिल्मों की बेली नॉक्स के नाम से जाना जाता है, ड्यूक यूनिवर्सिटी की छात्रा थीं जिन्हें 60 हजार डॉलर की फीस चुकाने के लिए पॉर्न फिल्मों में काम करना पड़ा। लेकिन पॉर्न साइट का कहना है कि 'हम प्रतिदिन लाखों लोगों को खुश करने का काम करते हैं।' आवेदक के पास 3.2 या इससे ऊपर का जीपीए होना चाहिए। यह किसी भी क्षेत्र में उच्च अध्ययन करने वाले छात्र के लिए है। छात्र को किसी भी यूनिवर्सिटी, कॉलेज में एनरोल होना चाहिए और उसकी उम्र 18 या अधिक होना चाहिए। साथ ही, उसे रचनात्मक भी होना चाहिए।