सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi's 'mate' Australian PM Scott Morrison says Kithana acha he Modi!
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जून 2019 (11:29 IST)

ऑस्ट्रेलिया के PM ने ली पीएम मोदी के साथ सेल्फी, ट्वीट किया- 'कितने अच्छे हैं मोदी'

Prime Minister Narendra Modi
ओसाका। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ट्वीट की और उनकी सराहना करते हुए हिन्दी में लिखा- 'कितने अच्छे हैं मोदी।' जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दोनों नेता (मोदी और मॉरिसन) जापान के ओसाका में हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ कुछ अच्छे पल साझा किए। मॉरिसन ने मोदी के साथ के एक सेल्फी ली और ट्विटर पर एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया, 'कितने अच्छे हैं मोदी।' 
 
पिछले महीने दोनों नेताओं ने अपने-अपने देश में मिली चुनावी जीत पर एक-दूसरे को बधाई दी और साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई थी।
 
जी-20 अंतरराष्ट्रीय नेताओं का मंच है जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है। जी-20 का 14वां संस्करण यहां 28 से 29 जून तक आयोजित हो रहा है।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट का पहला विस्तार आज, विधायक अमरजीत भगत लेंगे मंत्री पद की शपथ