शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi on terrorism in Spain
Written By
Last Modified: मैड्रिड , बुधवार, 31 मई 2017 (14:36 IST)

स्पेन के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, कहा...

स्पेन के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, कहा... - PM Modi on terrorism in Spain
मैड्रिड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्पेन के राष्ट्रपति मरियानो राजोए से मुलाकात की और उन्हें कहा कि भारत और स्पेन को प्रभावित करने वाले आतंकवाद से लड़ने के लिए दोनों देशों को द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करना चाहिए।
 
मोदी ने मोनक्लोआ पैलेस में राजोए से आज सुबह मुलाकात की। स्पेन की यात्रा के दौरान यह उनकी पहली मुलाकात है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस बैठक को बहुआयामी संबंध के लिए एक ताजा प्रोत्साहन बताया।
 
मोदी ने राजोए के साथ निजी बातचीत में आतंकवाद से लड़ने में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम दोनों के ही देशों ने सुरक्षा संबंधी चुनौती का सामना किया है।
 
स्पेन में हाल ही में आई एक सरकारी रिपोर्ट में कहा गया कि इस्लामिक स्टेट समूह स्पेनिश में अपनी सामग्री प्रकाशित करता रहा है, जिसका अर्थ यह है कि हमारे देश में रहने वाले चरमपंथियों पर उसका प्रभाव बढ़ने के खतरे में वृद्धि हुई है। 
 
प्रधानमंत्री ने स्पेन के अपने समकक्ष की सराहना करते हुए कहा कि राजोए के नेतृत्व में देश में ऐसे आर्थिक सुधार हुए हैं, जो मेरी सरकार के लिए भी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे, स्मार्ट सिटी और अवसंरचना क्षेत्र भारत के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं और भारत की इन जरूरतों को पूरा करने के लिए स्पेन के पास पर्याप्त कौशल और महारथ है।
 
मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात का यकीन है कि उनकी स्पेन यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को एक नई गति देगी। वर्ष 1988 के बाद मोदी स्पेन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। (भाषा)