बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Plane in ICE
Written By
Last Updated :इगारका , गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (08:56 IST)

बर्फ में जमा विमान, यात्रियों ने इस तरह निकाला...(वीडियो)

बर्फ में जमा विमान, यात्रियों ने इस तरह निकाला...(वीडियो) - Plane in ICE
इगारका। साइबेरिया में माइनस 52 की हाड़ जमा देने वाली सर्दी और बर्फ से ढके रन-वे पर मंगलवार को यूटी एयर के एक विमान के ब्रेक जाम हो गए। जब ट्रक भी विमान को खींचने में नाकाम रहे तो यात्रियों ने हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम देते हुए विमान को कई मीटर तक धक्का दिया।
टो-ट्रक भी विमान को खींचकर टैक्सी-वे तक ले जाने में नाकाम हो गए और विमान का उड़ान भरना लगभग नामुमकिन था। विमान में सवार यात्रियों ने जुगत लगाई। सभी उतरे और विमान को धक्का देकर टैक्सी-वे तक ले आए। ब्रेक लूज हुए और विमान ने यात्रियों को लेकर क्रेसनोयार्कस्क शहर के लिए उड़ान भरी।
 
30 टन वजनी विमान में 74 यात्री सवार थे। सभी यात्री ऑयल फीलड और गैस वर्कर थे। महीनों तक परिवार से दूर रहते थे। विमान को धक्का देते समय एक-दूसरे को कह रहे थे सबको घर जाना है। हौसलों के इन बोलों से ही उनका साहस बढ़ा।
 
सुत्रों के अनुसार विमान 24 घंटे रनवे पर खड़ा था और पायलट उसका पार्किंग ब्रेक ऑफ करना भूल गए थे। यह भी कहा जा रहा है कि कम तापमान की वजह से चेसिस के ब्रेक जाम हो गए थे।

फोटो सौजन्य : ट्विटर
वीडियो सौजन्य: यूट्यूब