गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Picaso painting, America
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (19:06 IST)

पिकासो की चोरी हुई पेंटिंग न्यूयॉर्क में मिली

पिकासो की चोरी हुई पेंटिंग न्यूयॉर्क में मिली - Picaso painting, America
न्यूयॉर्क। अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि पेरिस के एक स्टोर रूम से करीब 1 दशक पहले चुराई गई पिकासो की एक पेंटिंग न्यूयॉर्क में मिली है और उसे फ्रांस सरकार को लौटा दिया जाएगा।
सदियों पुरानी इस पेंटिंग को तस्करी के जरिए पिछले दिसंबर में बेल्जियम से अमेरिका लाया गया था। जहाज से लाई गई इस पेंटिंग पर तस्करी के वक्त 30 यूरो (37 अमेरिकी डॉलर) कीमत के एक हस्तशिल्प तोहफे का लेबल चिपकाया गया था।
 
अमेरिकी वकीलों ने बताया कि ला कॉयफियूस या दि हेयर ड्रेसर की कीमत लाखों डॉलर है। अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग ने इस पेंटिंग को बरामद किया और फिर उसे होमलैंड सिक्यूरिटी इंवेस्टिगेशंस ने जब्त किया। न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले की अटॉर्नी लोरेटा लिंच ने कहा कि एक खोई हुई धरोहर मिल गई। (भाषा)