बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pentagon Releases Photos of Detainee Abuse in Iraq and Afghanistan
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , शनिवार, 6 फ़रवरी 2016 (11:54 IST)

कैदियों पर अमेरिकी सैनिकों के कहर की खौफनाक तस्वीरें...

कैदियों पर अमेरिकी सैनिकों के कहर की खौफनाक तस्वीरें... - Pentagon Releases Photos of Detainee Abuse in Iraq and Afghanistan
वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने इराक और अफगानिस्तान में बंदियों को  प्रताड़ित किए जाने के आरोपों से संबंधित 198 तस्वीरें जारी की हैं जिसमें कैदियों के हाथो और पैरों में कटने और चोटों के निशान है।
 
पेंटागन ने शुक्रवार को कहा था कि अमेरिकी अधिकारियों पर कैदियों के साथ दुर्व्यवहार के 56 आरोपों की जांच के बाद ये फोटो जारी किए गए हैं। पेंटागन ने कहा कि इनमें से14 आरोप सही पाए गए हैं और ये आरोप इतने गंभीर है कि इनमें आजीवन कारावास का भी प्रावधान है।
 
अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) ने दस वर्ष पहले सूचना के अधिकार के तहत कैदियों से संबंधित फोटो की मांग की थी। एसीएलयू का कहना है कि ये तस्वीरें कैदियों के साथ प्रताडना के मामले में 2 हजार से ज्यादा अप्रकाशित तस्वीरों के एक बड़े संग्रह का हिस्सा है।
 
 

एसीएलयू के उप कानूनी निदेशक जमील जाफर ने कहा कि ये तस्वीरें अमेरिकी सैन्य हिरासत केन्द्रों में कैदियों के साथ गंभीर प्रताड़ना की सबसे बड़ी सबूत हैं। उन्होंने कहा 'सरकार की तरफ से चुनिंदा तस्वीरों को ही जारी किया गया है जिससे जनता तक असली सच्चाई नहीं पहुचने का डर है।
 
इससे पहले नवंबर में रक्षा मंत्री ऐश कार्टर ने इन तस्वीरों को संरक्षित राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले दस्तावेजों की श्रेणी से बाहर रखने का फैसला किया था जिसके बाद जनता के अनुरोध पर इसे जारी किए जाने का रास्ता साफ हो गया।
 
इन तस्वीरों के जारी होने के बाद इस पर वैसी प्रतिक्रिया होने की उम्मीद नहीं है कि जैसा की 2004 में इराक के अबू गारिब स्थित अमेरिकी जेल के  कैदियों के साथ दुर्व्यवहार के खुलासे बाद हुआ था। यहां कुछ कैदियों ने आरोप लगाए थे कि उनका शारीरिक और यौन शोषण किया गया। वहीं कैदियों को बिजली के झटके देने के भी आरोप लगे थे।
 
पेंटागन ने कहा कि इन तस्वीरों के आधार पर अमेरिकी सेना के 65 अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है जिसमें उन्हें चेतावनी देने वाले पत्र से आजीवन कारावास तक की सजा का प्रवाधान है।