शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani Web TV channe
Written By
Last Modified: कराची , गुरुवार, 26 नवंबर 2015 (12:33 IST)

पाकिस्तानी वेब टीवी चैनल में लगी आग

पाकिस्तानी वेब टीवी चैनल में लगी आग - Pakistani Web TV channe
कराची। महमूदाबाद इलाके में एक वेब टीवी चैनल के कार्यालय में आग लग गई और इसके मालिक ने इसके पीछे कोई साजिश होने का आरोप लगाया है।


ईसाई धर्म की जानकारी देने वाले वेब टीवी चैनल ‘गवाही’ के दो कमरों का यह कार्यालय अख्तर कॉलोनी में स्थित है। इस कॉलोनी में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और ये लोग कम आय समूह से आते हैं।

पुलिस अफसर सरवार कमांडो ने कहा कि आग ने कार्यालय में सब कुछ तबाह कर दिया। घटना की जांच अभी चल रही है। हालांकि वेब टीवी चैनल के निदेशक सरफराज विलियम ने आग लगने की इस घटना में साजिश का आरोप लगाया है। आग सोमवार रात को लगी थी।

विलियम ने कहा कि हमें चैनल को बंद करने और ईसाई धर्म का पाठ पढ़ाना बंद करने के लिए अज्ञात लोगों से धमकियां मिल रही थीं। विलियम ने संदेह जताया कि अंदर कोई रसायन फेंका गया जिसने प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत सबकुछ जला दिया। इनमें कम्प्यूटर और कैमरे भी शामिल थे।

पुलिस ने कहा कि कार्यालय आवासीय इमारत में था और आग लगने के बाद दमकलकर्मियों को वहां फंसे परिवारों को निकालना पड़ा।

उन्होंने कहा शुरुआती जांच में पाया गया कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी। चैनल ने खुद को मिलने वाली किसी धमकी की शिकायत पुलिस में नहीं की थी। (भाषा)