मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani army chief, Rahil Sharif, foreign intelligence agencies
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (15:58 IST)

विदेशी खुफिया एजेंसियां कर रही है आतंकवाद को आर्थिक मदद : पाक सेना प्रमुख

विदेशी खुफिया एजेंसियां कर रही है आतंकवाद को आर्थिक मदद : पाक सेना प्रमुख - Pakistani army chief, Rahil Sharif, foreign intelligence agencies
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना के प्रमुख राहील शरीफ ने ‘दुश्मन’ विदेशी खुफिया एजेंसियों पर देश में सक्रिय आतंकवादियों को आर्थिक सहयोग देने का आरोप लगाया है। 
 
रावलपिंडी में आयोजित कोर कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहील ने कहा कि आतंकवादियों को बाहर से दुश्मन खुफिया एजेंसियां वित्तपोषण दे रही हैं और देश में मौजूद उनके हमदर्द उन्हें शरण और आसरा देते हैं।
 
उन्होंने कहा कि हम अपने दुश्मनों के नापाक इरादों को शिकस्त देंगे और पाकिस्तानी जमीन से सभी आतंकवादियों को खत्म कर देंगे। राहील (59) ने किसी एजेंसियों या देशों का नाम नहीं लिया जो कथित तौर पर पाकिस्तान में आतंकवाद को समर्थन देने में शामिल हो। इस महीने में यह तीसरी बार है जब राहील ने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादियों को समर्थन देने का विदेशी खुफिया एजेंसियों पर आरोप लगाया।
 
उनका कार्यकाल इस साल नवंबर में खत्म हो रहा है। उन्होंने, पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक के दौरान पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में विदेशी खुफिया एजेंसियों की भूमिका पर जोर दिया था। उन्होंने अशांत बलूचीस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में शांति पर आयोजित एक गोष्ठी में ‘क्षेत्रीय और वैश्विक शक्तियों’ पर बलूचिस्तान में छद्म युद्ध लड़ने का आरोप लगाया। (भाषा)