गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan Terrorist Death
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (00:11 IST)

पाकिस्तान में 30 खूंखार आतंकवादियों को मौत की सजा

पाकिस्तान में 30 खूंखार आतंकवादियों को मौत की सजा - Pakistan Terrorist Death
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने 30 खूंखार आतंकवादियों की मौत की तामील के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। विवादित विशेष सैन्य अदालतों ने इन आतंकियों को 2014 में पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए हमले सहित कई आतंकी मामलों में उनकी संलिप्तता के लिए दोषी करार दिया था।
 
सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि ये आतंकवादी फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के कर्मियों के अपहरण एवं हत्या, सैदू शरीफ हवाई अड्डे पर हमले, निर्दोष नागरिकों की हत्या, पाकिस्तान के सशस्त्र बलों एवं विधि प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले सहित कई बर्बर आतंकी अपराधों में शामिल थे।
 
देश में आतंकी हमलों में आई तेजी के बीच दो साल की अवधि के लिए गत 31 मार्च को पाकिस्तान की विवादित विशेष सैन्य अदालतों को बहाल किया गया। इन अदालतों खूंखार आतंकियों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाता है।
पेशावर के स्कूल में तालिबान के हमले के बाद जनवरी, 2015 में सैन्य अदालतों का गठन किया गया था। इस हमले में 150 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर बच्चे थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली हवाई अड्डे पर फिसला जेट एयरवेज का विमान