गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, poor Rehadi tracker, Abdul Qadir, 2.25 billion rupees
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (00:32 IST)

पाकिस्तान में रेहड़ी वाले के खाते में आए 2.25 अरब रुपए, लेकिन खर्च एक पाई भी नहीं कर सकता

पाकिस्तान में रेहड़ी वाले के खाते में आए 2.25 अरब रुपए, लेकिन खर्च एक पाई भी नहीं कर सकता - Pakistan, poor Rehadi tracker, Abdul Qadir, 2.25 billion rupees
कराची। पाकिस्तान में एक गरीब रेहड़ी पटरी वाले के बैंक खाते में 2.25 अरब रुपए की भारी भरकम रकम का पता चलने के बाद अब वह जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह जमा राशि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से जुड़े कई अरब रुपए के धन शोधन घोटाला से जुड़ी थी।


कराची के ओरंगी शहर के रहने वाले अब्दुल कादिर को पता चला कि उसके बैंक खाते में 2.25 अरब रुपए हैं। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार उसे इस भारी भरकम रकम के बारे में उस वक्त पता चला जब संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) से उसे एक चिट्ठी मिली। उसने मीडिया को बताया, ‘मेरे भाई ने मुझे बताया कि जांच एजेंसी से मेरे नाम पर एक चिट्ठी आई है और इसके लिए मुझे तलब किया गया है।’

कादिर ने कहा, ‘मैं दुनिया का नंबर एक बदकिस्मत इंसान हूं। जैसा कि उन्होंने मुझे बताया कि मेरे खाते में अरबों रुपए हैं, लेकिन मैं कम से कम अपने रहन-सहन में थोड़े से भी सुधार के लिए इसमें से एक पाई भी खर्च नहीं कर सकता।’

रिपोर्ट के अनुसार एफआईए से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया कि कादिर के बैंक खाते में 2.25 अरब रुपए की भारी भरकम रकम का पता चला है जो पीपीपी के सह अध्यक्ष जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर की संलिप्तता वाले धन शोधन घोटाले से संबंधित है।
ये भी पढ़ें
जापान में शक्तिशाली तूफान 'त्रामी' के कहर से ढाई लाख लोग प्रभावित, कई उड़ानें और ट्रेनें रद्द