गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan on Manohar Parrikar
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , रविवार, 24 मई 2015 (09:31 IST)

आतंकवाद पर पर्रिकर के बयान से भड़का पाकिस्तान

आतंकवाद पर पर्रिकर के बयान से भड़का पाकिस्तान - Pakistan on Manohar Parrikar
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शनिवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के इस बयान पर गंभीर चिंता प्रकट की कि आतंकवादियों के माध्यम से ही आतंकवादियों का सफाया किया जा सकता है। पाकिस्तान ने कहा कि इस बयान से आतंकवाद में भारत के शामिल होने की आशंका की पुष्टि होती है।
 
विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, 'यह बयान केवल पाकिस्तान में आतंकवाद में भारत के शामिल होने की आशंकाओं की पुष्टि करता है।'
 
विदेश कार्यालय द्वारा जारी बयान में अजीज के हवाले से कहा गया है, 'पहली बार ऐसा होगा कि किसी निर्वाचित सरकार का कोई मंत्री किसी दूसरे देश या उसके सरकार से इतर तत्वों से पनपने वाले आतंकवाद को रोकने के नाम पर उस देश में आतंकवाद के इस्तेमाल की खुलकर वकालत करता हो।'
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गंभीरता से भारत के साथ अच्छे पड़ोसी के रिश्ते रखने की नीति का पालन करता है।
 
अजीज ने कहा, 'आतंकवाद हमारा साझा शत्रु है और इस समस्या को हराने के लिए मिलकर काम करना दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण होगा जिससे पाकिस्तान ने दूसरे किसी देश से बहुत ज्यादा परेशानी झेली है।'
 
पर्रिकर ने गुरुवार को आतंकवादियों के जरिये ही आतंकवादियों को समाप्त करने पर जोर देते हुए कहा था कि भारत किसी विदेशी धरती से रचे गए 26/11 के तरह के हमलों को रोकने के लिए अग्रसक्रियता से कदम उठाएगा।
 
पर्रिकर ने कहा था, 'कई चीजें हैं, जिन पर मैं यहां वाकई बात नहीं कर सकता। लेकिन अगर पाकिस्तान ही क्यों, कोई दूसरा देश भी मेरे देश के खिलाफ कुछ साजिश रच रहा है तो हम निश्चित रूप से कुछ अग्रसक्रिय कदम उठाएंगे।'
 
मंत्री ने हिंदी मुहावरा ‘कांटे से कांटा निकालना’ का भी इस्तेमाल किया और पूछा कि आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए भारतीय सैनिकों का इस्तेमाल क्यों किया जाए। (भाषा)