शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan Militant attack, Homicide, Teacher burnt, Students,
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (18:14 IST)

आतंकियों से बच्चों को बचाया तो जिंदा जला दिया टीचर को ...

आतंकियों से बच्चों को बचाया तो जिंदा जला दिया टीचर को ... - Pakistan Militant attack, Homicide, Teacher burnt, Students,
पाकिस्तान में आर्मी स्कूल में हुए हमले में बहादुरी से आतंकियों का सामना करने वाली एक शिक्षिका की कहानी सामने आई है। इस हमले में छात्र इरफानउल्ला को आतंकी हमले में सीने में गोली लगी थी। इसके चलते वे अस्पताल में भर्ती हैं। इरफानउल्ला ने आतंकवादी हमले में अपनी साहसी शिक्षिका के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि जब सब बच्चे शिक्षिका के साथ कक्षा में बैठे थे तभी आतंकी कक्षा में घुसे।
 

उनके कक्षा में घुसने के बाद वह तुरंत समझ गई क्या होने वाला है वे तुरंत चौकन्नी हो गईं और हम लोगों को आतंकियों का शिकार बनने से हमें बचाने लगीं। रोते हुए इरफानउल्ला ने बताया कि शिक्षिका ने आतंकियों से कहा कि वे उन्हें अपने स्टूडेंट्स को शूट नहीं करने देंगी।
 
इरफानउल्ला ने बताया कि उनकी शिक्षिका बहुत निर्भीक थीं। इरफानउल्ला ने बताया कि उनकी शिक्षिका का अंतिम शब्द था कि तुम जरूर मुझे पहले मार डालो क्योंकि मैं अपने स्टूडेंट्स की मौत अपने सामने होते नहीं देख पाऊंगी।
 
इरफान ने कहा कि तालिबान ने बिना कोई परवाह किए हुए उनके ऊपर कुछ फेंका और कुछ ही देर में उनका पूरा शरीर जलने लगा।  जलते वक्त भी उन्होंने सबको वहां से भागने और सुरक्षित जगह में जाने के लिए कहा। स्टूडेंट ने कहा कि मुझे अपनी टीचर को छोड़ने के लिए और उन्हें न बचाने के लिए आत्मग्लानि हो रही है। वे मेरी हीरो हैं। वे मेरे लिए सुपरवुमन है। इरफानउल्ला ने कहा अब हमें कौन पढ़ाएगा।