गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan kills over 24 militants in crackdown after shrine blast
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (14:39 IST)

दरगाह धमाके के बाद पाक में 24 से अधिक आतंकी ढेर

दरगाह धमाके के बाद पाक में 24 से अधिक आतंकी ढेर - Pakistan kills over 24 militants in crackdown after shrine blast
इस्लामाबाद। सिन्ध के सहवान में लाल शहबाज कलंदर सूफी दरगाह पर आईएसआईएस के आत्मघाती हमलावर द्वारा खुद को उड़ा लेने से हुए विस्फोट के 1 दिन बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की देशभर में की गई कार्रवाई में शुक्रवार को 24 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इस आत्मघाती हमले में 76 लोगों की मौत हो गई थी।
 
पैरामिलिट्री सिन्ध रेंजर्स ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिणी प्रांत में रातभर चले उनके अभियानों में 18 आतंकवादी मारे मारे गए। रेंजर्स के अनुसार सिन्ध के काठोर के निकट सुपर हाईवे पर अर्द्धसैन्य बलों के एक काफिले पर 7 आतंकवादियों ने हमला किया जिसके बाद हुई मुठभेड़ में वे मारे गए। काफिला बचाव अभियान में भाग लेने के बाद सहवान कस्बे से लौट रहा था। इस दौरान 1 जवान भी घायल हो गया। रेंजर्स के अनुसार कराची के मांघोपीर इलाके में एक छापेमारी में 11 अन्य आतंकवादी मारे गए।
 
इसके अलावा पश्चिमोत्तर खबर पख्तूनख्वा में पुलिस ने कहा कि उन्होंने अशांत प्रांत में 11 चरमपंथियों को मार गिराया। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पेशावर के रेग्गी इलाके में 3 आतंकवादियों को मार गिराया और सेना की कार्रवाई में ओरकजई में 4 आतंकवादी मारे गए। खबर पख्तूनख्वा के बन्नू इलाके में हुई मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए। 
 
अधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में कार्रवाई और तेज कर दी जाएगी, क्योंकि सरकार ने आतंकवाद का सफाया करने का संकल्प लिया है। पाकिस्तान में सप्ताहांत से हुए कम से कम 8 आतंकवादी हमलों के बाद संघीय एवं प्रांतीय सरकारों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की है।
 
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता वाली एक उच्चस्तरीय बैठक में इस सप्ताह इस बात पर सहमति जताई गई कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले आतंकवादियों को 'मिटा दिया' जाना चाहिए। 
 
अधिकारियों ने बताया कि दरगाह में हुए विस्फोट में घायल हुए कई लोगों की हालत नाजुक है और उन्हें कराची के अस्पताल में ले जाया जाएगा। सेना ने कहा कि सशस्त्र बल सभी आवश्यक संसाधनों की मदद से बचाव प्रयास कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना एवं रेंजर्स ने बचाव प्रयासों में मदद की।
 
सिन्ध में शिया दरगाह पर हुए हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। दरगाह को सील कर दिया गया है। पुलिस ने प्रारंभिक सबूत एकत्र कर लिए हैं और सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पनीरसेल्वम खेमे ने शशिकला को पार्टी से हटाया