शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan in Darkness
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 25 जनवरी 2015 (15:12 IST)

बिजली का ग्रिड फेल, अंधेरे में डूबा पाक

बिजली का ग्रिड फेल, अंधेरे में डूबा पाक - Pakistan in Darkness
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बीती रात राष्ट्रीय स्तर पर सिस्टम फेल हो जाने के बाद देश का अधिकांश हिस्सा अंधेरे में डूब गया। पाकिस्तान इन दिनों गंभीर उर्जा संकट का सामना कर रहा है।
 
किस तरह की गड़बड़ी थी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इससे पाकिस्तान के 80 फीसदी इलाकों में बिजली गुल हो गई। बिजली की इस समस्या के कारणों को लेकर विरोधाभासी बयान आए हैं।
 
जल एवं उर्जा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गुड्डू बिजली संयंत्र के ट्रांसमिशन लाइन में गड़बड़ी के कारण 500 किलोवाट की बिजली लाइन प्रभावित हुई।
 
जल एवं उर्जा उप मंत्री आबिद शेर अली ने कहा कि बलूचिस्तान के नसीराबाद जिले में आतंकवादियों ने ट्रांसमिशन लाइन को उड़ा दिया था और इस वजह से यह समस्या पैदा हुई।
 
अधिकारी इस समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं और खबरों के अनुसार बिजली की आपूर्ति धीरे-धीरे बहाल की जा रही है। (भाषा)