गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, cyber attacks
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016 (17:04 IST)

पाक के साइबर हमलों का शिकार बन सकती है भारतीय वेबसाइट

पाक के साइबर हमलों का शिकार बन सकती है भारतीय वेबसाइट - Pakistan, cyber attacks
वाशिंगटन। सीआईए समर्थित एक कंपनी के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच की होड़ और प्रतिद्वंद्विता साइबर स्पेस में पसर गई है और क्रिकेट मैच तथा स्वतंत्रता दिवस जैसे अहम मौकों पर प्रमुख भारतीय वेबसाइट पर हैकिंग के हमले हो रहे हैं।
अमेरिका के बोस्टन आधारित कंपनी ‘रिकॉर्डेड फ्यूचर’ने स्वतंत्रता दिवस, मुंबई हमले और क्रिकेट मैचों जैसे मौकों पर साइबर हमले के पैटर्न का विश्लेषण करते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन हमलों में संबद्ध हैकर समूहों की ओर से हमला कर संस्था या संकेतों के अवरूपन से लेकर राज्यपोषित ज्यादा समन्वित हमले शामिल हैं और इन साइबर गतिविधियों के लक्ष्य और मंशा अलग अलग हो सकते हैं।
 
‘हैक्टिविस्क - इंडिया वर्सेज पाकिस्तान’नामक रिपोर्ट के सह-लेखक नागराज शेषाद्री ने कहा कि ‘ये राष्ट्रवादी हैकर समूह हैं।’यह रिपोर्ट कल जारी हुई है और शेषाद्री का कहना है कि इसके लिए सूचनाएं सार्वजनिक क्षेत्र से निकाली गई हैं।  
 
उन्होंने इन साइबर हमलों के बारे में कहा कि उद्देश्य ज्यादातर सार्वजनिक तौर पर परेशान करना है। अगर कोई बड़ा कार्यक्रम है, या अगर भौतिक विश्व में या भू-राजनीतिक संदर्भ में कोई अहम वषर्गांठ हैं तो साइबर के मामले में सतर्क रहना और साथ ही वेबसाइट या अन्य साइबर अस्तियों के सिलसिले में तैयार रहना जरूरी है। रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस क्रमश: 15 और 14 अगस्त को मनाए जाते हैं और इस दौरान परस्पर विरोधी हैकर समूहों की तरफ से साइबर हमले और जवाबी हमले होते हैं। (भाषा)