गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , गुरुवार, 18 सितम्बर 2014 (18:40 IST)

पाकिस्तान में आए पोलियो के दो नए मामले

पाकिस्तान में आए पोलियो के दो नए मामले - Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पोलियो के गुरुवार को 2 नए मामले सामने आए। इस साल पोलियो से प्रभावित कुल लोगों की संख्या 160 हो गई है।
 
दोनों नए मामले दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में सामने आए हैं। हालिया दिनों में यहां पर पोलियो स्वास्थ्यकर्मियों को हमले का सामना करना पड़ा है।
 
स्वास्थ्य अधिकारी इमरान सकिब ने बताया कि कराची के गदप शहर के रहने वाले 10 महीने के उमर का पहले भी टीकाकरण हुआ था, लेकिन एक बार फिर जांच सकारात्मक आई है। 22 महीने  की बच्ची हाजरा की भी पोलियो पीड़ित के तौर पर पहचान हुई है।
 
‘डॉन’ के मुताबिक गदप क्षेत्र में उमर इसका चौथा शिकार बना है और सिंध प्रांत में यह 14वां मामला है। (भाषा)