शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Osama bin Laden
Written By
Last Modified: न्यूयार्क , सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (07:51 IST)

पहचान के लिए जोड़ा गया था लादेन का तीन गोलियों से फटा सिर

पहचान के लिए जोड़ा गया था लादेन का तीन गोलियों से फटा सिर - Osama bin Laden
अलकायदा के सरगना इस्लामिक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को सिर में तीन गोली मारने का दावा करने वाले अमेरिका के पूर्व नेवी सील कमांडो रॉबर्ट ओ नील का दावा है कि उसने लादेन के मस्तिष्क में तीन गोलियां मारी थी, जिससे उसका सिर फट गया था। बाद में जब पहचान की बारी आई तो उसके फटे हुए सिर को जोड़ा गया था।
 
सील कमांडो ओ नील ने अपनी नई पुस्तक "द ऑपरेटर : फायरिंग द शॉट्स दैट किल्ड बिन लादेन" में उपरोक्त दावा किया है। उनका कहना है कि लादेन वास्तव में उनके द्वारा चलाई गई गोली से ही मारा गया था। उन्होंने कुछ मीटर के फासले से ही अलकायदा प्रमुख के सिर में तीन गोलियां मारी थी। इस पुस्तक में 2 मई, 2011 की रात को पाकिस्तान के एबटाबाद शहर की एक इमारत में ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के ऑपरेशन का सिलसिलेवार ब्योरा दिया गया है।
 
राबर्ट ओ नील की पुस्तक के अनुसार, सील कमांडो जब लादेन को तलाशते हुए एबटाबाद की इमारत के दूसरी मंजिल की सीढ़ियां चढ़ रहे थे तो उन्हें लादेन का एक बेटा खालिद एके-47 राइफल लिए नजर आया। वह कमांडो पर फायर करता, इसके पहले ही उसे गोली मार दी गई। फिर लादेन की खोज शुरू हुई।
 
ओ नील के मुताबिक, "हमें शक था कि अलकायदा सरगना तीसरी मंजिल के एक कमरे में होगा। उसने आत्मघाती जैकेट पहन रखी होगी। खतरा होने पर वह धमाका कर खुद को उड़ा भी सकता है। लेकिन मैंने तय किया कि चाहे जो हो, मैं उसके करीब जरूर जाऊंगा।"
 
सील कमांडो ने आगे लिखा है, "एक कमरे से कुछ आवाज आ रही थी। मैं अंदर पहुंचा तो देखा-लादेन पलंग के करीब खड़ा है। उसके सामने एक महिला खड़ी, जिसके कंधे पर लादेन अपना हाथ रखे हुए था। मैंने समय गंवाए बगैर लादेन को निशाना बनाकर दो गोलियां चला दी। उसका सिर फट गया और वह गिर गया। फिर मैंने एक और गोली उसके सिर में मारी। लादेन अब मर चुका था।"
 
गौरतलब है कि अमेरिकी नेवी सील कमांडो ने रात के अंधेरे में धावा बोलकर अलकायदा सुप्रीमो का काम तमाम कर दिया था। इस किताब के मुताबिक, लादेन को मार गिराने वाली टीम कुल 6 कमांडो और बाकी सपोर्ट स्टॉफ था। वैसे नील के इस ताजा दावे को लेकर विवाद है।
 
नेवी सील कमांडो के लिए तय नियम के अनुसार, इसके सदस्य अपने कार्यकाल के दौरान हुए ऑपरेशन से जुड़े तथ्य बाद में उजागर नहीं कर सकते हैं। लादेन को मारने के ऑपरेशन पर एक पुस्तक पहले भी बाजार में आ चुकी है। उसे अभियान में शामिल एक दूसरे सील कमांडो मार्क बिसोनेट ने लिखी है।
ये भी पढ़ें
1.48 करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त, 5 गिरफ्तार