शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. विचित्र
  4. orgasm
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 नवंबर 2017 (17:16 IST)

इस छात्रा को कभी नहीं मिला चरमसुख

इस छात्रा को कभी नहीं मिला चरमसुख - orgasm
एक महिला छात्र ने अपनी यौन बीमारी के बारे में बताया है। मेगन वार्ड 19 वर्षीय हैं और उनका कहना है कि महिलाओं को एनॉरगार्ज्मिया (आर्गेज्म न अनुभव कर पाने की बीमारी) के बारें बात करते समय शर्मिंदा नहीं होना चाहिए।
 
उनका कहना है कि यह एक ऐसी बीमारी है जो कि प्रत्येक 15 महिलाओं में से एक को प्रभावित करती है। उनका कहना है कि वे आर्गेज्म का अनुभव नहीं कर पाती हैं। वे कहती हैं कि हालांकि उनका एक बॉयफ्रेंड है और वे सक्रिय यौन जीवन बिताती हैं।
 
बरमिंघम की इस छात्रा का कहना है कि वे कभी भी चरमोत्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी हैं और उन्होंने पिछले मार्च में एक सेक्स थैरेपिस्ट की मदद भी ली थी। पर उनका कहना है कि वे इस स्थिति को लेकर शर्मिंदा नहीं हैं। वे कहती हैं कि दूसरों को भी इस बीमारी का इलाज करते समय शर्मिंदा नहीं होना चाहिए बशर्ते कि वे ऐसी ही स्थिति में हों। 
 
मेगन को क्यों नहीं मिलता चरमसुख... पढ़ें अगले पेज पर...
 
इस तरह की सेक्स बीमारी कई विभिन्न तरीकों से सामने आती है। जिसका एक कारण पर्याप्त उत्तेजना का अभाव है। उनका कहना है कि जब मैं करीब जाती हूं तो मेरे दिमाग में एक दीवार सरीखी खड़ी हो जाती है और मैं अनैच्छिक रूप से सारी उत्तेजना को रोक देती हूं। जो कुछ मु्झे उत्तेजित करता है, एकाएक घृणा पैदा करने लगता है और फिर मैं इसे आगे जारी नहीं रख पाती हूं। कोई मेरे अवचेतन मन में कहता है कि मैं आर्गेज्म नहीं हासिल कर सकती हूं।       
        
लेकिन, मेगन के मामले में दुर्भाग्य से एक दूसरी ही बात थी। उन्हें जल्दी ही अपनी समस्या के बारे में जानकारी हो गई। वे चिंता करने की बीमारी से चिंतित थीं और इस कारण से पूरी तरह से सहज नहीं रह पाती थीं। वे कहती हैं कि शुरूआत में मेरे थैरेपिस्ट ने इस बात का विश्वास दिलाया था कि मैं उन बीस में से एक महिला नहीं हूं जो कि कभी भी क्‍लाइमेक्स तक नहीं पहुंचती हैं। लेकिन हफ्तों गुजरते गए और कुछ भी बेहतर नहीं हो पा रहा था जिससे हम दोनों ही भ्रमित और निराश हो गए थे।
 
जिन तरीकों के बारे में मुझे बताया गया था, मैं उनका उपयोग कर रही थी और इसके बावजूद कुछ नहीं हो रहा था। मैं पूरी तरह से असफल थी। यही एकमात्र तरीका था जिससे मैं समझ सकती थी। मेरा शरीर वह नहीं कर पा रहा था जो कि स्पष्ट रूप से एक आश्चर्यजनक बात थी और जो इलाज दूसरों के लिए काम कर रहा था, वह मेरे मामले में काम नहीं कर पा रहा था। इस कारण से यह मेरी दोगुनी असफलता थी। निराश होने के बाद एक बार आठ सत्रों बाद मैंने प्रयास करना छोड़ दिया।
 
पर अब मेगन का कहना है कि वह सक्रिय सेक्स लाइफ के साथ एक सुखद रिश्ते में है। हालांकि समस्याएं अभी भी बनी हुई है, लेकिन वह अपनी समस्या को लेकर शर्मिंदा नहीं है और वे नई थैरेपी को आजमा रही हैं।