गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Online readers' poll won PM Narendra Modi
Written By
Last Updated :न्‍यूयॉर्क , सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (12:34 IST)

ओबामा और ट्रंप को पछाड़कर मोदी बने पर्सन ऑफ द ईयर

ओबामा और ट्रंप को पछाड़कर मोदी बने पर्सन ऑफ द ईयर - Online readers' poll won PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम मैगजीन के पर्सन ऑफ द ईयर के लिए हुए ऑनलाइन रिडर्स पोल को जीत लिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी, बराक ओबामा और डोनाल्‍ड ट्रंप जैसी दुनियाभर की कई जानी-मानी हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए 2016 के के सबसे प्रभावशाली व्‍यक्ति बन गए हैं।
वैसे तो पत्रिका के एडिटर अंत में 'पर्सन ऑफ द ईयर' का चुनाव करते हैं लेकिन पोल के नतीजे बताते हैं कि दुनिया इसे किस तरह देखती है।
 
मैगजीन के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार मध्‍यरात्री को बंद हुए पोल के बाद कुल 18 प्रतिशत मत हासिल किए हैं जिसके बाद वो अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी जिनमें अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा, प्रेसिडेंट इलेक्‍ट डोनाल्‍ड ट्रंप और जुलियन असांज से से काफी आगे हैं। इन सभी को 7 प्रतिशत वोट मिले हैं। 
 
इनके अलावा मार्क जुकरबर्ग और हिलेरी क्लिंटन सिर्फ 2 और 4 प्रतिशत वोटों के साथ मोदी से काफी पीछे रह गए। फिलहाल पोल बंद होने के बाद का डेटा सामने आया है और इसकी आधि‍कारिक घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी। 
मैगजीन की ओर से यह भी लिखा है कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने जब 500 रुपए और 1,000 रुपए को बंद करने का ऐलान किया तो नई तरह से उनकी समीक्षा की जाने लगी।
 
इस पोल के नतीजों का विश्‍लेषण पोल होस्‍ट ऑपेस्‍टर की ओर से किया गया है। इस विश्‍लेषण के मुताबिक अमेरिका और दुनिया के दूसरे हिस्‍सों के बीच लोगों की पसंद में काफी अंतर नजर आया। मोदी को कैलिफोर्निया और न्‍यूजर्सी में बसे भारतीयों ने खासा पसंद किया।
 
गौरतलब है कि टाइम मैगजीन की ओर से हर वर्ष, एक वर्ष में सबसे प्रभावशाली हस्तियों को चुना जाता है। 12 माह के अंदर जिस भी व्‍यक्ति लोगों पर कितना असर छोड़ा या उन्‍हें कितना प्रभावित किया उसे पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा जाता है।