शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. OBAMA, LOYALTY TOWARDS USA
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 मार्च 2015 (08:54 IST)

ओबामा की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाना पड़ा महंगा

ओबामा की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाना पड़ा महंगा - OBAMA, LOYALTY TOWARDS  USA
न्यूयॉर्क। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अमरीका के प्रति राष्ट्रभक्ति पर संदेह जताने वाला यूट्यूब वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा करना एक 12 वर्षीय युवक के लिए महंगा साबित हुआ। फेसबुक ने जॉर्जिया के इस युवक का अकाउंट ही ब्लॉक कर दिया। 
स्वघोषित कंजर्वेटिव सी. जे. पीयरसन ने एक यूट्यूब वीडियो पोस्ट कर न्यूयार्क के मेयर रूडी ग्वीलियानी की हालिया टिप्पणियों का समर्थन किया है, जिसमें ग्वीलियानी ने कहा था कि ओबामा अमरीका से प्रेम नहीं करते।
 
पीयरसन का यह तीन मिनट का वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है। अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए गए वीडियो में पीयरसन कहते सुने गए, आज मैं राष्ट्रपति बराक ओबामा पर की गई टिप्पणी के लिए मेयर रूडी ग्वीलियानी की सराहना करना चाहता हूं।
 
यह वीडियो साझा करने के ठीक बाद पीयरसन का फेसबुक अकाउंट संदिग्ध गतिविधि के कारण ब्लॉक कर दिया गया। फेसबुक ने पीयरसन का अकाउंट ब्लॉक करने के पीछे उसकी कम उम्र का हवाला दिया है, क्योंकि अमरीका में फेसबुक पर अकाउंट खोलने की न्यूनतम आयु सीमा 13 वर्ष है। 
 
पीयरसन ने कहा, फेसबुक पर 13 वर्ष से कम उम्र के करीब 75 लाख बच्चों के अकाउंट हैं, ऎसे में सिर्फ मेरा अकाउंट ब्लॉक करना स्पष्ट करता है कि यह भेदभाव वाली राजनीति का नतीजा है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले पीयरसन ने यह वीडियो 21 फरवरी को अपने अकाउंट पर साझा की थी और यूट्यूब पर इस वीडियो को 16 लाख लोग देख चुके हैं।(एजेंसियां)