गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea tests new developed engine
Written By
Last Modified: सोल , रविवार, 19 मार्च 2017 (10:11 IST)

उ. कोरिया ने किया नए विकसित इंजन का परीक्षण

उ. कोरिया ने किया नए विकसित इंजन का परीक्षण - North Korea tests new developed engine
सोल। उत्तर कोरिया ने अपने टोंगांग-रॉ रॉकेट लॉन्च स्टेशन से रविवार को एक नए विकसित उच्च क्षमता वाले इंजन का परीक्षण किया।
 
समाचार एजेंसी केसीएनए ने किम जोंग उन के हवाले से खबर दी है कि यह उत्तर कोरिया के रॉकेट उद्योग का नया जन्म है। उन्होंने इस परीक्षण को सफल बताते हुए कहा है कि इससे उत्तर कोरिया को दुनिया की अच्छी सैटेलाइट लॉन्च क्षमता हासिल हो जाएगी।
 
इंजन परीक्षण के दौरान खुद मौजूद रहे किम जोंग उन ने कहा कि दुनिया को जल्द ही हमारी इस बड़ी उपलब्धि की अहमियत का पता चलेगा। उत्तर कोरिया अब तक 5 परमाणु और कई मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है। 
 
विशेषज्ञों तथा सरकारी अधिकारियों का मानना है कि उत्तर कोरिया अमेरिका तक पहुंचने वाले परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है। किम जोंग उन पहले ही कह चुके हैं कि उत्तर कोरिया अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के करीब पहुंच गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जाट करेंगे संसद का घेराव, पुलिस सख्त, दिल्ली में धारा 144...