गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nepal pm prachanda resign
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मई 2017 (19:03 IST)

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने दिया इस्तीफा

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने दिया इस्तीफा - Nepal pm prachanda resign
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने नेपाली कांग्रेस के साथ किए गए समझौते के अनुरूप बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
 
प्रचंड (62) ने राष्ट्र के नाम संदेश में अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री का पद संभालने के समय नेपाली कांग्रेस के साथ किए गए समझौते को निभाने का फैसला किया है। मैं अभी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं।
 
उनके इस्तीफे से नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउबा के नए प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। गत वर्ष सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओइस्ट सेंटर) के बीच यह तय हुआ था कि स्थानीय निकायों के चुनाव संपन्न होने के बाद प्रचंड अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और प्रांतीय एवं संसदीय चुनाव देउबा के नेतृत्व में होंगे। 
 
- कौन हैं प्रचंड? 
  • प्रचंड नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) तथा इसी पार्टी के सशस्त्र अंग जनमुक्ति सेना के भी शीर्ष नेता हैं। 
  • जन्म : 11 दिसंबर, 1954
  • प्रचंड में चितवन में स्थित रामपुर के के इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर ऐंड एनीमल साइंस से कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल
  • 1986 में प्रचंड नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के मशाल ग्रुप के महासचिव बने। यही पार्टी बाद में नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से मशहूर हुई। 1990 में नेपाल में लोकतंत्र की वापसी के बाद भी प्रचंड भूमिगत रहे। 
  • अगस्त 2008 में पहली बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने। 3 अगस्त 2016 को दूसरी बार प्रधानमंत्री बने। 
  • प्रचंड को नेपाल की राजनीति में 13 फरवरी 1996 से नेपाली जनयुद्ध शुरू करने के लिए जाना जाता है। 
  • जनयुद्ध में लगभग 13 हजार नेपाली नागरिकों की हत्या होने का अनुमान है।
  • प्रचंड द्वारा मार्क्सवाद, लेनिनवाद एवं माओवाद के मिलेजुले स्वरूप को नेपाल में प्रचंडवाद के नाम से भी पुकारा जाता है।