शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nepal earthquake
Written By
Last Modified: काठमांडू , मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (20:20 IST)

नेपाल में भूकंप का झटका

नेपाल में भूकंप का झटका - Nepal earthquake
काठमांडू। पश्चिम नेपाल के बाजूरा जिले में मंगलवार को 4.6 तीव्रता का एक हल्का झटका आया, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया और वे घबराकर अपने घरों से खुले इलाकों की तरफ भागे।

राष्ट्रीय भू-विज्ञान केंद्र के अनुसार, बाजूरा में सुबह 9.31 मिनट पर यह झटका आया। बाजूरा काठमांडू से पश्चिम में 700 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 
 
इससे पहले देश में कल रिक्टर स्केल पर चार से ज्यादा तीव्रता के दो झटके आए थे। 4.4 तीव्रता का पहला झटका रात नौ बजकर 14 मिनट पर आया जिसका केंद्र सिंधुपालचौक जिले में था।
 
दूसरा झटका रात दस बजकर 48 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 4.3 थी और केंद्र दोलखा जिले में था।
 
इससे पहले नेपाल में अप्रैल और मई में आए दो बड़े भूकंपों की वजह से करीब 9000 लोग मारे गए और भारी तबाही हुई। इसके बाद से देश में चार या उससे ज्यादा तीव्रता के कुल 346 झटके आ चुके हैं। (भाषा)