मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif, open heart surgery
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मई 2016 (20:29 IST)

नवाज शरीफ की लंदन में सफल ओपन हार्ट सर्जरी

नवाज शरीफ की लंदन में सफल ओपन हार्ट सर्जरी - Nawaz Sharif, open heart surgery
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लंदन के एक अस्पताल में मंगलवार को हुई ओपन हार्ट सर्जरी सफल रही। नवाज की पुत्री मरियम शरीफ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बताया कि यह सर्जरी सुबह 8 बजे शुरू होने के बाद करीब साढ़े चार घंटे चली। 

सुश्री शरीफ ने पिछले सप्ताह ट्विटर पर बताया था कि वर्ष 2011 में शरीफ की हुई हार्ट सर्जरी में कुछ समस्या आ जाने के कारण पुन: सर्जरी हो रही है। शरीफ इससे पहले भी कई बार इलाज के लिए लंदन जा चुके हैं। इस बार उनके साथ उनके भाई एवं पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ समेत कई अन्य परिजन भी गए हैं।
 
शरीफ ने ऑपरेशन से पहले कल रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बातचीत की थी। मोदी ने शरीफ का फोन आने पर उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी थीं। उल्लेखनीय है कि यह सर्जरी ऐसे समय में हो रही है जब शुक्रवार को उनकी सरकार संसद में बजट पेश करने वाली है।
 
पनामा प्रकरण में नाम आने पर पहले से मुश्किल में चल रहे शरीफ की बजट सत्र में अनुपस्थिति से राजनीतिक हालात और कठिन हो गए हैं। पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार मुहम्मद चौधरी ने इस पर कहा था कि प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति से आगामी बजट सत्र असंवैधानिक एवं गैरकानूनी हो जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में श्री नवाज को पद त्यागकर किसी अन्य को अपना उत्तराधिकारी बना देना चाहिए। इन सब के बीच प्रधानमंत्री आवास की मीडिया विंग ने सोमवार को कहा था कि शरीफ लंदन से ही सरकारी कामकाज संभालेंगे। 
 
उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री को देश के हालात की लगातार जानकारी दी जा रही है और इस सिलसिले में सैन्य एवं प्रधान सचिव उन्हें लगातार मदद मुहैया करा रहे हैं। वे मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के संपर्क में हैं और आवश्यक आदेश जारी कर रहे हैं। (वार्ता)