शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. National news, Narendra Modi, project Bhagirath,
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अगस्त 2016 (21:54 IST)

प्रधानमंत्री ने मोदी ने तेलंगाना में ‘मिशन भागीरथ’ परियोजना शुरू की

प्रधानमंत्री ने मोदी ने तेलंगाना में ‘मिशन भागीरथ’ परियोजना शुरू की - National news, Narendra Modi,   project Bhagirath,
गजवेल (तेलंगाना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में रविवार को ‘मिशन भागीरथ’ के प्रथम चरण की शुरुआत की। राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी परियोजना प्रदेश के हर घर में पाइप के जरिए पेयजल पहुंचाने पर केंद्रित है।
मोदी ने मेडक जिले में गजवेल निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत कोमातिबांदा गांव में एक पट्टिका का अनावरण किया। इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव करते हैं। मोदी ने इस अवसर पर परिसर में स्थित पानी की एक टोंटी को औपचारिक रूप से चलाया। जून 2014 में तेलंगाना के बनने के बाद मोदी द्वारा राज्य का यह पहला दौरा है।
 
इस अवसर पर मोदी ने 152 किलोमीटर लंबी मनोहराबाद-कोठपल्ली नई रेलवे लाइन (हैदराबाद और करीमनगर को जोड़ने वाली), एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के पहले चरण (2 गुणा 2800 मेगावाट), रामगुंदम, कालोजी नारायण राव स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, वारंगल और करीमनगर जिले में रामगुंदम उर्वरक संयंत्र को पुनर्जीवत करने के लिए आधारिशला रखने संबंधी पट्टिकाओं का अनावरण किया।
 
मोदी ने आदिलाबाद जिले के जयपुर में सिंगारेनी तापीय विद्युत परियोजना (2 गुणा 600 मेगावाट) भी राष्ट्र के नाम समर्पित की। तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, एचएन अनंत कुमार, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल और बंडारू दत्तात्रेय भी इस अवसर पर मौजूद थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोचिंग संस्थाओं पर सरकार ने कसी नकेल