शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Obama
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (20:42 IST)

भारत-अमेरिकी संबंधों का नया युग...

भारत-अमेरिकी संबंधों का नया युग... - Narendra Modi Obama
संपादकीय : नरेन्द्र मोदी, बराक ओबामा
 
भारत और अमेरिका के संबंधों को ‘मजबूत, विश्वसनीय एवं स्थायी’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को कहा कि दोनों देशों के रिश्तों की वास्तविक क्षमता को हकीकत का रूप दिया जाना अभी बाकी है तथा भारत में नई सरकार का आना द्विपक्षीय संबंधों को विस्तृत तथा प्रगाढ़ बनाने का एक स्वाभाविक मौका है।
 
पहली बार एक संयुक्त संपादकीय लिखते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि यह रिश्तों का एक ‘नया एजेंडा’ तय करने का वक्त है तथा दोनों देश आकांक्षा के मजबूत स्तर और व्यापक विश्वास के जरिए साधारण और पारंपरिक लक्ष्यों से आगे निकल सकते हैं।
 
‘वॉशिंगटन पोस्ट’ में प्रकाशित संपादकीय में मोदी और ओबामा ने कहा कि यह एक ऐसा एजेंडा होगा, जो भारत के महत्वाकांक्षी विकास के एजेंडा को पूरा करने वाले व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में हमारे सहयोग को विस्तृत बनाने के लिए परस्पर लाभकारी उपायों को तलाशने में मददगार होगा। इसके साथ ही अमेरिका प्रगति के वैश्विक इंजन के रूप में बरकरार रहेगा।
 

 
मोदी और ओबामा ने कहा कि वैश्विक साझीदार के तौर पर वे खुफिया जानकारियों को साझा करके, आतंकवाद विरोधी लड़ाई तथा कानून-प्रवर्तन संबंधी सहयोग के जरिए अपनी गृह सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही दोनों देश समुद्री क्षेत्र में नौवहन एवं वैध व्यापार की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए मिलकर काम करेंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि आज हमारी साझीदारी मजबूत, विश्वसनीय और स्थायी है तथा यह विस्तार भी ले रही है। हमारे संबंध में न सिर्फ संघीय स्तर पर बल्कि राज्य एवं स्थानीय स्तर पर भी, दोनों सेनाओं के बीच, निजी क्षेत्रों तथा सिविल सोसायटी के बीच पहले के मुकाबले अधिक द्विपक्षीय सहयोग शामिल है।
 
उन्होंने कहा कि साल 2000 में ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसके चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी यह घोषित कर सके कि हम स्वाभाविक सहयोगी हैं। मोदी और ओबामा ने कहा कि दोनों देशों के बीच के संबंध की वास्तविक संभावना को अब भी पूरी तरह से हकीकत की शक्ल देना बाकी है, हालांकि यह साझीदारी मजबूत, विश्वसनीय और स्थायी है।
 

दोनों नेताओं ने कहा कि अभी हमारे संबंध की वास्तविक संभावना को अभी पूरी तरह से हकीकत का रूप दिया जाना बाकी है। भारत में नयी सरकार का आना हमारे संबंध को विस्तृत और प्रगाढ़ बनाने का एक स्वाभाविक अवसर है।
 
और क्या कहा मोदी और ओबामा ने... पढ़ें अगले पेज पर....
 
 
 

मोदी और ओबामा ने कहा कि आकांक्षा के मजबूत स्तर और व्यापक विश्वास के साथ हम साधारण और पारंपरिक लक्ष्यों से आगे निकल सकते हैं। यह उस नए एजेंडे को तय करने का समय है जो हमारे नागरिकों के लिए यथार्थपूर्ण लाभ सुनिश्चित करता है। दोनों देशों के बीच मौजूदा सहयोग का उल्लेख करते हुए दोनों ने कहा कि हमारी सेनाएं हवा, भूमि और समुद्र में साझा अभ्यास करती हैं तथा हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रमों का संपर्क भी पृथ्वी से मंगल तक सहयोग के असाधारण क्षेत्रों तक है। उन्होंने ‘सदा आगे बढ़ते रहने वाले’ भारतीय अमेरिकी समुदाय द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह दोनों देशों के बीच जीवंत सेतु है।
 
मोदी और ओबामा ने कहा कि वे व्यापार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सरकार के स्तर पर सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे ताकि भारत में बुनियादी सेवाओं की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और उपलब्धता में सुधार करने में मदद मिल सके।
 
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में अमेरिका सहयोग करने को तैयार खड़ा है। ठोस सहयोग का फिलहाल का क्षेत्र ‘स्वच्छ भारत’ अभियान है, जहां हम निजी एवं सिविल सोसायटी के नवोन्मेष, विशेषज्ञता एवं प्रौद्योगिकी का फायदा उठाएंगे ताकि भारत में व्यापक स्तर पर स्वच्छता की स्थिति में सुधार किया जा सके। ओबामा और मोदी ने कहा कि वे रणनीतिक साझीदारी को उसके कुछ हिस्सों की बजाय संपूर्ण रूप से व्यापक बनाने का लक्ष्य रखेंगे ताकि दोनों देशों के नागरिकों और समूचे विश्व के स्तर पर भी बेहतर भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।
 
मोदी और ओबामा ने कहा कि अमेरिकी निवेश और तकनीकी साझीदारी के जरिए हुई प्रगति से भारत को फायदा मिलता है, साथ ही अमेरिका को अधिक मजबूत, अधिक समृद्ध भारत से फायदा मिलता है। हमारी मित्रता के जरिए आने वाली व्यापक स्थिरता एवं सुरक्षा से क्षेत्र और पूरे विश्व को फायदा होता है।
 
उन्होंने कहा कि हम दक्षिण एशिया को एकीकृत करने और इसे मध्य एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के बाजार तथा लोगों से जोड़ने के लिए अधिक प्रयास करने को प्रतिबद्ध हैं। प्रगाढ़ सहयोग वाले कई क्षेत्रों का हवाला देते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग से इबोला के फैलाव का मुकाबला करने, कैंसर के उपचार पर शोध करने अथवा तपेदिक, मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों को परास्त करने जैसी ‘सबसे कठिन चुनौतियों’ से निपटने में मदद मिलेगी।
 
मोदी और ओबामा ने कहा कि अंतरिक्ष का अन्वेषण हमारी कल्पनाओं को उड़ान देने तथा हमारी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाते रहने की चुनौती देता रहेगा। दोनों देशों के पास मंगल ग्रह की परिक्रमा करते हुए उपग्रह हैं जो अपनी खुद की कहानी बयां करते हैं। बेहतर कल का वादा सिर्फ भारतीयों और अमेरिकियों के लिए नहीं है, यह बेहतर विश्व की दिशा में आगे बढ़ने का संकेत भी देता है। दोनों ने कहा कि यह हमारी 21वीं सदी की निर्णायक साझीदारी का मुख्य आधार है। मिलकर आगे बढ़ते हैं- 'चलें साथ साथ।’

मोदी और ओबामा ने कहा कि भारत और अमेरिका साझा मूल्यों और परस्पर हितों से जुड़े हुए हैं क्योंकि वे लोकतंत्र, स्वतंत्रता, विविधिता और उद्यम को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने मानव इतिहास की ऐसी सकारात्मक रूपरेखा बनाई और हमारे साझा प्रयासों से, हमारी स्वाभाविक और अद्भुत साझीदारी आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एवं शांति को आकार देने में मददगार हो सकती है।’ 
 
दोनों नेताओं ने कहा, ‘अमेरिका और भारत के बीच संबंध न्याय एवं समता के लिए हमारे नागरिकों की साझा आकांक्षा से जुड़ा हुआ है। जब स्वामी विवेकानंद ने हिंदुत्व को वैश्विक धर्म के रूप में पेश किया तो उन्होंने यह 1893 में शिकागो के विश्व धर्म संसद से किया।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘जब मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने अफ्रीकी अमेरिकियों के खिलाफ भेदभाव एवं पूर्वाग्रह को खत्म करने का आह्वान किया तो वह महात्मा गांधी की अहिंसक शिक्षा से प्रभावित हुए थे। गांधीजी खुद हेनरी डेविड थोरेउ की लेखनी से आकर्षित हुए थे।’