शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Obama
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (19:54 IST)

गर्म पानी के सिप के बीच बापू, मार्टिन की यादें...

गर्म पानी के सिप के बीच बापू, मार्टिन की यादें... - Narendra Modi Obama
-अनुपमा जैन
 
वॉशिंगटन (वीएनआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में सोमवार रात व्हाइट हाउस में दिए गए रात्रि भोज की स्मृति शायद काफी समय तक याद रहेगी जब व्यंजनों से सजी मेज पर बापू, मार्टिन लूथर किंग की यादें और आपसी अनुभव साझा किए गए।
 
बातचीत में साझीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया गया, लेकिन इन तमाम बातों के साथ मुख्य अतिथि सिर्फ गुनगुना पानी ही पीते रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा मोदी के सम्मान में दिए गए रात्रि भोज के दौरान उन्हें गांधी जी द्वारा लिखी गई गीता की व्याख्या का विशेष संस्करण और मार्टिन लूथर किंग की 1959 की भारत यात्रा के कुछ दुर्लभ दृश्य, श्रव्य क्लिप भेंट की गई। 
 
मोदी के सम्मान में आयोजित इस रात्रिभोज में कई तरह के व्यंजन परोसे गए थे, जिसमे आम और अदरक से बनी आइस्क्रीम, केसरिया पुलाव, बकरी के दूध से बना मक्खन और मिर्च का सालन और कितने ही लजीज व्यंजनों के साथ अनेक किस्मों के फल और जूस शामिल थे, लेकिन नवरात्र के व्रत की वजह से मोदी ने कुछ नहीं खाया और सिर्फ गर्म पानी पिया। अलबत्ता, उन्होंने ओबामा सहित वहां मौजूद लोगों से कहा कि वे भोजन का निसंकोच होकर आनंद उठाएं। मोदी पिछले 40 वर्षों से नवरात्रि के व्रत रखते हैं और इस दौरान सिर्फ गुनगुना पानी ही लेते हैं।
 
उच्च पदस्थ सूत्रों ने अनुसार मोदी की अेमरिका यात्रा की तैयारियों के दौरान उनके उपवास के खान पान के बारे मे संकेत दे दिया गया था, शायद इसी वजह से कल रात्रिभोज में सिर्फ शाकाहारी व्यंजन ही परोसे गए। इस दौरान मोदी और ओबामा ने अपने अपने कार्यकाल के अपने शुरुआती दिनों के अनुभव साझा किए मोदी ने अहमदाबाद से दिल्ली और मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने के सफर तक की अपनी यात्रा के बारे में ओबामा को बताया। दूसरी तरफ, ओबामा ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्र पति बनने से जुड़ी कई बातें साझा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन के अनुसार मोदी ने डिनर के दौरान जब भारत से जुड़ा अपना विजन पेश किया तो सबने उनकी काफी तारीफ की। ओबामा ने भी भारत के विकास में अपने सहयोग की बात रखी।
अकबरुद्दीन के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ओबामा के लिए व्यक्तिगत स्तर पर वह गांधीजी द्वारा लिखी गई गीता की व्याख्या के विशेष संस्करण की प्रति लाए। यह गांधीजी द्वारा की गई गीता की व्याख्या है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा विश्व की दो हस्तियों महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए व्यक्तिगत रूप से यह उपहार चुने। यह पुस्तक कई साल पहले प्रकाशित हुई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से इस पुस्तक के विशेष संस्करण का ऑर्डर दिया था और उसकी प्रतियां विशेष रूप से तैयार की गई थीं तथा उन पर खादी का आवरण चढ़ाया गया।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मालूम था कि राष्ट्रपति ओबामा के मन में मार्टिन लूथर किंग के प्रति गहरा सम्मान है और राष्ट्रपति ओबामा, किंग और प्रधानमंत्री के बीच गांधी सेतु है, अमेरिका में अश्वेत लोगों के हक के लिए आंदोलन छेड़ने वाले मार्टिन लूथर किंग की राजघाट की वह फोटो भी मोदी ने ओबामा को भेंट की जो वर्ष 1959 में भारत दौरे के दौरान ली गई थी। लूथर के उस समय के भाषण की रिकॉर्डिग भी ढूंढ़ी गई जो उन्होंने 1959 में भारत की यात्रा के दौरान दिए थे और आकाशवाणी से उसे उपलब्ध कराने को कहा।
 
अमेरिका में अश्वेत लोगों के हक के लिए आंदोलन छेड़ने वाले मार्टिन लूथर किंग की राजघाट की वह फोटो भी मोदी ने ओबामा को भेंट की इस फोटो मे वह महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर बैठे नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि मार्टिन लूथर किंग अमेरिका के एक पादरी, आंदोलनकारी, मानवाधिकार कार्यकर्ता और अफ्रीकन-अमेरिकन नागरिक अधिकार आंदोलन के प्रमुख नेता थे। उन्हें अमेरिका का गांधी भी कहा जाता है। देर शाम प्रधानमंत्री मोदी वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जाकर माल्यापर्ण किया बाद मे उन्होंने मार्टिन लूथर किंग के स्मारक भी जाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
 
इससे पूर्व अकबरुद्दीन ने कहा कि ये मोदी के ओबामा को व्यक्तिगत उपहार थे। ओबामा के साथ कल होने वाली औपचारिक द्विपक्षीय मुलाकात के लिए भी वह कुछ आधिकारिक उपहार लेकर आए हैं। सूत्रों के अनुसार मोदी ने ओबामा की दोनों बेटियों साशा और मालिया को भी प्रधानमंत्री ने उपहार भेंट किए।
 
ओबामा ने भी भारत के विकास में अपने सहयोग की बात रखी। समरोह मे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश सचिव सुजाता सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल व अमेरिका की तरफ से उपराष्ट्रपति जे. बिडेन और विदेश मंत्री जॉन केरी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री पंरपरागत भारतीय पोशाक सफेद कुर्ता-पायजामा व काली जैकेट पहने हुए थे श्रीमती स्वराज लाल साड़ी पहनकर आई थी। 
 
राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ डिनर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इस मुलाकात के बारे में लिखा है कि बराक ओबामा के साथ मुलाकात 'शानदार' रही। ओबामा और मैं बेहतर साझेदारी की दूरदृष्टि रखते हैं, जिसमें दोनों देश साथ मिलकर मानवता के लिए विकास के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।
 
90 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद जारी एक साझा विजन स्टेट्मेंट में दोनों देशों ने 'साथ-साथ मिलकर काम करने' तथा 'साथ साथ चलने' की रणनीतिक साझेदारी का आह्वान किया और कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी के तहत दोनों देश आतंकवाद तथा दुनिया में भारी विनाश वाले हथियारों का प्रसार रोकने, मानवता के कल्याण, शांति व समृद्धि के लिए मिलकर काम करेंगे।   दोनों शिखर नेताओं द्वारा 'चलें साथ-साथ' नाम से जारी एक साझा विजन स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है कि यह साझेदारी पूरी दुनिया के लिए एक 'आदर्श' होगी।