शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Nawaz Sharif
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 नवंबर 2015 (16:27 IST)

पेरिस में नरेन्द्र मोदी ने नवाज शरीफ से हाथ मिलाया

पेरिस में नरेन्द्र मोदी ने नवाज शरीफ से हाथ मिलाया - Narendra Modi, Nawaz Sharif
पेरिस। पेरिस में आज (सोमवार) से शुरू हो रहे जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में दुनियाभर से शीर्ष नेता इसमें शिरकत करने पहुंचे हैं। आज फोटो सेशन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनौपचारिक मुलाकात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से हुई और दोनों ने हाथ मिलाया। बाद में सोफे पर बैठकर दोनों में लंबी बातचीत हुई। मोदी लगातार बोल रहे थे और शरीफ सुन रहे थे। शरीफ ने दो दिन पहले ही कहा था कि पाकिस्तान भारत से बिना शर्त बातचीत करने को तैयार हैं। 
पेरिस में जब नरेन्द्र मोदी और नवाज शरीफ हाथ मिला रहे थे, तब भारत के मशहूर शायर निदा फाजली का शेर याद आ गया...
 
बात कम कीजे ज़हानत को छुपाते रहिये
ये नया शहर है कुछ दोस्त बनाते रहिये
दुश्मनी लाख सही ख़त्म ना कीजे रिश्ता
दिल मिले या ना मिले हाथ मिलाते रहिये
कुछ इसी तरह का नजारा दोनों मुल्कों के मुखियाओं में था। भारत सदैव पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ बढ़ाते आया है लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आया। 
 
पाकिस्तान सामने से हाथ मिलाता है और पीछे से छुरा भोंकता है...
पाकिस्तान सीमापार से लगातार आतंकी भेजने में लगा हुआ है। यही नहीं, सरहद पर वह बेवजह गोलीबारी करने के साथ ही मोर्टार से गोले दागता है जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना देती है। 
 
रविवार को दिल्ली और कोलकाता से आईएसआई के 5 एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। 2 एजेंट दिल्ली और 3 कोलकाता से पकड़े गए हैं।
 
सीमा सुरक्षा बल के 2 जवान और कोलकाता में पकड़े गए 3 संदिग्धों से पता चला है कि वे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को गोपनीय दस्तावेज भेजते थे। ये दस्तावेज उन्होंने ई-मेल, व्हाट्‍सऐप और इंस्टाग्राम के जरिए भेजे। यह रैकेट कथित तौर पर खुफिया सूचनाएं और गोपनीय जानकारियां लीक कर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा कर रहा था।
 
दोनों आरोपियों की पहचान 44 साल के कफैतुल्ला खान उर्फ मास्टर राजा और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद के तौर पर हुई। राजा जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले का रहने वाला है जबकि रशीद इसी जिले में बीएसएफ की खुफिया शाखा में तैनात है।
 
खान पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) का हैंडलर है और रशीद उसके प्रमुख सूत्रों में से एक है। उनकी ओर से चलाए जा रहे जासूसी गिरोह को पाकिस्तान के आईएसआई का समर्थन प्राप्त है। राजा और रशीद को आईपीसी और सरकारी गोपनीयता कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। दोनों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। 
 
पुलिस के मुताबिक यह रैकेट कथित तौर पर खुफिया सूचनाएं और गोपनीय जानकारियां लीक कर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा कर रहा था।
वहीं कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने कहा कि वे मोहम्मद एजाज की मदद करने में शामिल थे जिसे कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कार्य करने के आरोप में शुक्रवार को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया था।
 
इस्लामाबाद निवासी एजाज को मेरठ केंट इलाके से तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह दिल्ली जा रहा था। कोलकाता एसटीएफ ने इस महीने पहले संदिग्ध आईएसआई एजेंट्स अख्तर खान और उसके भाई जफर खान को शहर से गिरफ्तार किया था। (वेबदुनिया न्यूज)