शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Narendra Modi's meeting with Moses
Written By
Last Modified: यरूशलम , बुधवार, 5 जुलाई 2017 (22:45 IST)

#ModiinIsrael मोदी की मोशे से भावुक मुलाकात

#ModiinIsrael मोदी की मोशे से भावुक मुलाकात - Narendra Modi, Narendra Modi's meeting with Moses
यरूशलम। मुंबई आतंकवादी हमले में अनाथ हुए 11 वर्षीय इजराइली बच्चे मोशे होल्त्सबर्ग ने जब उससे मिलने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिंदी में बोलकर स्वागत किया तो माहौल भावुक हो गया। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले में माता-पिता को खोने वाले मोशे ने मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि नमस्ते, हमारे देश में आपका स्वागत है। प्यारे मोदीजी, मैं आपको और भारत की आपकी जनता को प्यार करता हूं।" श्री मोदी ने बच्चे की प्यार से गलबहियां की।
 
मुंबई में यहूदी केंद्र में हुए हमले में बाल -बाल बचे इस बच्चे के नाना ने बताया कि मोशे बड़ा होकर धार्मिक गुरु यानी रब्बी बनकर भारत लौटेगा। मोशे ने बताया कि उसे खेलना पसंद है और वह अच्छा छात्र बनना चाहता है। उसने कहा कि मुझे प्यार करते रहिए और मेरे माता-पिता को हमेशा याद रखिए। मोदी ने मोशे से प्यार से कहा कि वह कभी भी भारत आ-जा सकता है। मोशे के नाना-नानी ने बताया कि मोदी से मुलाकात को लेकर मोशे बहुत ही भावुक और उत्साहित था। 
 
उल्लेखनीय है कि नरीमन हाउस के नाम से मशहूर चाबाड़ हाउस में हुए आतंकवादी हमले में मोशे के माता-पिता की मौत हो गई थी, जबकि उसकी आया सैंड्रा सैम्युल्स उसे लेकर एक कमरे में छिप गयी थी। सैंड्रा ने देखा कि मोशे अपने माता-पिता के शव के पास खड़ा रो रहा था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मोदी ने इसराइल को दिया यह तोहफा...