शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :हांगझोऊ , सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (12:32 IST)

आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह खत्म करें : मोदी

आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह खत्म करें : मोदी - Narendra Modi
हांगझोऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अत्यधिक बैंकिंग गोपनीयता खत्म करने के लिए जी-20 के सदस्य देशों का आह्वान करते हुए सोमवार को साफ किया कि प्रभावी वित्तीय संचालन के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ पहल करने के वास्ते पूर्ण प्रतिबद्धता और आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह खत्म करने की जरूरत है। 

 
चीन के पूर्वी भाग में स्थित इस शहर में आयोजित जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन मोदी ने अपने भाषण में कहा कि प्रभावी वित्तीय संचालन के लिए भ्रष्टाचार, कालाधन और कर चोरी से निपटना महत्वपूर्ण है।
 
उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह खत्म करने, धनशोधन करने वालों की तलाश और उनका बिना शर्त प्रत्यर्पण करने, जटिल अंतरराष्ट्रीय नियमों के जाल को तोड़ने तथा अत्यधिक बैंकिंग गोपनीय खत्म करने के लिए प्रयास करने की जरूत है, जो भ्रष्टाचार और उनके कारनामों पर पर्दा डालते हैं।

सोमवार सुबह मोदी ने कहा था कि प्रभावी वित्तीय प्रशासन में भ्रष्टाचार, काले धन और कर चोरी से निपटना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध करने वालों के लिए सुरक्षित पनाहगाहों को खत्म करने और धनशोधन करने वालों को पकड़ने तथा उनका बिना शर्त प्रत्यर्पण करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी ने ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री टेरेसा मे से की मुलाकात