गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (22:11 IST)

अमेरिकी मीडिया में मोदी 'रॉक स्टार' बनकर छाए

अमेरिकी मीडिया में मोदी 'रॉक स्टार' बनकर छाए - Narendra Modi
न्यूयॉर्क। अमेरिका में मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में हजारों लोगों के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की यहां के मीडिया में प्रमुखता से चर्चा हुई है। अब तक अमेरिकी मीडिया में मोदी के दौरे को व्यापक कवरेज नहीं मिल पाई थी।
मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में कार्यक्रम से पहले अमेरिका के मुख्यधारा मीडिया में मोदी के दौरे को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली थी लेकिन कल न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में करीब 20,000 लोगों की मौजूदगी में मोदी के शानदार स्वागत के बाद स्थिति बदल गई।
 
समाचार पत्र ‘द वाल स्ट्रीट जनरल’ ने लिखा है, ‘मैडिसन स्क्वेयर गार्डन उस वक्त तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब हजारों लोग खड़े होकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद के नाम का उद्गार करने लगे।’
 
अखबार ने लिखा है, ‘रविवार को जो नृत्य और बॉलीवुड की धुनों के बीच जो भव्य स्वागत हुआ, वो भारतीय समुदाय की उस भावना को दर्शाता है कि मोदी पीढ़ियों में एक बार आने वाले नेता हैं तथा उन समस्याओं का निवारण कर सकते हैं जिनसे भारत पीछे रह गया जबकि एशिया के दूसरे देश आगे निकल गए।’
 
एक अन्य महत्वपूर्ण अखबार ‘लॉस एंजिल्स टाइम्स’ ने लिखा है, ‘भारतीय प्रधानमंत्री का न्यूयॉर्क में रॉक स्टार स्वागत हुआ।’ ‘लॉस एंजिल्स टाइम्स’ ने कहा, मैडिसन स्क्वेयर गार्डन  में अक्सर बॉब डेलन, ब्रूस स्प्रिंगस्टीन और बोनो जैसी सांस्कृतिक हस्तियों के कार्यक्रम होते हैं, लेकिन रविवार को इस स्थान पर एक राजनीतिक हस्ती-भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रॉक स्टार स्वागत हुआ। 
 
अखबार ने कहा कि पश्चिम में उस नेता की काफी उच्च स्तर की सार्वजनिक उपस्थिति हुई है जिसकी सुधार पक्षधर की करिश्माई छवि है और इस कारण उसकी तुलना 2008 के समय के बराक ओबामा से होती है।
 
प्रतिष्ठित अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने लिखा है, मोदी ने बेहद उत्साहित दर्शकों को संबोधित किया। इनमें ज्यादातर भारतीय अमेरिकी थे। इस अखबार ने कहा कि मोदी यहां ‘नए भारत’ की मार्केटिंग करने आए हैं जिसके साथ उन्होंने खुद को वायदों को पूरा करने वाले विश्‍वसनीय व्यक्ति के तौर पर जोड़ा है।
 
‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने एक समाचार एजेंसी के हवाले से खबर छापी है। कई दूसरे अखबारों ने भी ऐसा ही किया है। (भाषा)