शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mysterious disease
Written By
Last Updated :लागोस , रविवार, 19 अप्रैल 2015 (09:54 IST)

नाइजीरिया में रहस्यमय बीमारी, 18 की मौत

नाइजीरिया में रहस्यमय बीमारी, 18 की मौत - Mysterious disease
लागोस। महज 24 घंटे में मरीजों की जान ले लेने वाली एक ‘रहस्यमय’ बीमारी के कारण दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया के एक शहर में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं। यह जानकारी नाइजीरिया सरकार की ओर से आई है।

ओंडो राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त दायो अदेयांझू ने बताया, 'कुल 23 लोग इससे प्रभावित थे और 18 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं।' राज्य के सरकारी प्रवक्ता कायोदे अकिनमादे ने इससे पहले मृतकों की संख्या 17 बताई थी।

अकिनमादे के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत में ओदे-इरेले शहर में उभरी इस रहस्यमय बीमारी के कारण 17 लोग मारे जा चुके हैं।

अकिनमादे ने कहा कि प्रयोगशाला के परीक्षणों में अभी तक इबोला या किसी अन्य वायरस की संभावना को खारिज किया गया है।
अगले पन्ने पर... बीमारी के लक्षण...

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता टैरिक जैसरेविक ने बताया कि इसके सामान्य लक्षण अचानक नजर धुंधली हो जाना, सिरदर्द, अचेत हो जाना हैं और इसके बाद 24 घंटे के भीतर मरीज की मौत हो जाती है।

डब्ल्यूएचओ के एक अन्य प्रवक्ता ग्रेगरी हैर्ती ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार इस बीमारी से प्रभावित सभी लोगों में इसके लक्षण 13 से 15 अप्रैल के बीच नजर आए।

अकिनमादे ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी और सरकार एवं सहायता एजेंसियों के विशेषज्ञ और डब्लयूएचओ के महामारी विशेषज्ञ इस बीमारी से जुड़े सवालों के जवाब तलाशने के लिए ओडे-इरेले पहुंच चुके हैं।

जैसरेविक ने कहा कि दो पीड़ितों के रक्त और मूत्र के नमूने लिए जा चुके हैं और एक अन्य पीड़ित के मस्तिष्क से संबंधित तरल पदार्थ लिया गया है।

उन्होंने कहा, 'सभी नमूनों को लागोस यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल भेजा गया है और नतीजे आने अभी बाकी हैं। जांच चल रही है।' (भाषा)