गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. modi in Saarc summit
Written By
Last Updated :काठमांडू , बुधवार, 26 नवंबर 2014 (11:58 IST)

सार्क सम्मेलन में पीएम मोदी...

सार्क सम्मेलन में पीएम मोदी... - modi in Saarc summit
काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में 18वें सार्क सम्मेलन की बुधवार को शुरुआत हुई। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत सभी सार्क देशों के प्रमुख भाग ले रहे हैं। सार्क सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी...

सार्क सम्मेलन में पीएम मोदी का भाषण...
* हम पास पास भी हैं और साथ साथ भी हैं।
* पास होने से साथ होने की ताकत ज्यादा है। 
* सभी देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ें।
* आतंकवाद के खिलाफ सभी देश मिशन के साथ आगे बढ़ें।
* एक-दूसरे के नागरिकों की चिंता करेंगे तो दोस्ती बढ़ेगी।
* प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के मुद्दे को उठाते हुए मुंबई हमले का जिक्र किया। 
* हमें 26/11 के मुंबई हमले में मारे गए लोगों की पीड़ा आज तक है। हम इस दर्द को कभी नहीं भूल सकते। 
* उल्लेखनीय है कि आज मुंबई में 26/11 को हुए हमले की बरसी है। 
* 2016 में सार्क सैटेलाइट लांच करेंगे।
* सार्क देशों के लिए फाइव इन वन टीका।
* सार्क देशों में एक साझा विश्वविद्यालय हो।
* सार्क देशों को बिजली उत्पादन बढ़ाना होगा।
* टीबी एचआईवी से लड़ने में मदद करेंगे।
* जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटना चाहिए।
* सार्क देशों को तुरंत मेडिकल वीजा देंगे।
* हमें हवाई यात्राओं को बढ़ावा देना होगा।
* क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत।
* वीजा की जगह बिजनेस ट्रेवलर कार्ड हो।
* सार्क में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बने।
* व्यापार की प्रक्रिया आसान बनाए।
* व्यापार के लिए सार्क देशों को 3 से 5 साल तक का वीजा।
* आधारभूत विकास भारत में मेरी प्राथमिकता।
* एक पंजाब से दूसरे पंजाब तक सामान भेजना मुश्किल। 
* भारत बांग्लादेश ने रेल, रोड संबंध बढ़ाए।
* भूटान के साथ भी हमारे संबंध गहरे हो रहे हैं।
* श्रीलंका के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया।
* क्षेत्र के विकास की स्पीड स्लो।
* रेल, रोड,‍ बिजली पर काम करने की जरूरत।
* हमारे बीच सीर्फ 10 प्रतिशत व्यापार। सार्क देशों में व्यापार को बढ़ावा मिले।
* हमारे सामने एक जैसी चुनौती।
* मुझे अपनी क्षमताओं पर भरोसा।
* 6 महीनों में दुनिया के कई देशों में घूमा।
* एकजुटता का नया उदय देख रहा हूं।
* एक-दूसरे से काफी कुछ सीख सकते हैं।
* अफगानिस्तान के नए राष्ट्रपति को धन्यवाद।
* दोबारा नेपाल आकर खुशी हुई।
* अच्छा पड़ोसी मिले, ऐसी सबकी इच्छा।
* राजपक्षे को दी चुनाव की बधाई।
* पीएम मोदी ने कहा, थैक्यू नेपाल।
 
* कुछ ही देर में शुरू होगा मोदी का भाषण। 
* शरीफ के भाषण के बाद पीएम मोदी ने नहीं मिलाया हाथ।
* मोदी और शरीफ ने एक-दूसरे की ओर नहीं देखा।
* पाक से सीमा पर गोलीबारी और घुसपैठ की घटनाओं से नाराज है भारत।
* नवाज शरीफ ने भाषण में नहीं किया आतंकवाद का जिक्र।
 
सार्क सम्मेलन में नवाज शरीफ का भाषण...
* सभी सार्क देशों में जागरुक लोकतंत्र अच्छा संकेत।
* पाक सार्क देशों से दोस्ती के पक्ष में।
* बाढ़ जैसी आपदा से निपटने में सहयोग जरूरी।
* पाक की ओर से सहयोग जारी रहेगा।
* नेपाल को सफल आयोजन के लिए बधाई।

* कुछ ही देर में शुरू होगा मोदी का भाषण।











* मोदी अपने भाषण में आतंकवाद का मसला उठाएंगे और मुंबई हमले का जिक्र भी करेंगे।
* आज 26/11 बरसी पर मोदी सार्क सम्मेलन में उठाएंगे आतंकवाद का मुद्दा।
* सम्मेलन को संबोधित करेंगे मोदी। 
* सभी आठ देशों के राष्ट्रप्रमुख भी समिट स्थल पर मौजूद।
* राष्ट्रीय सभागार में शुरू हुआ सार्क सम्मेलन।
* नरेन्द्र मोदी सार्क सम्मेलन में पहुंचे। 
* पाक पीएम से नहीं मिलेंगे पीएम मोदी।
* नवाज शरीफ ने कहा था कि उनका देश पड़ोसी मुल्क के साथ बातचीत को तैयार है, बशर्ते पहला कदम भारत उठाए।