शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. mobile phones
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (18:26 IST)

पाकिस्तान में 20 लाख सिम बंद किए

पाकिस्तान में 20 लाख सिम बंद किए - mobile phones
इस्लामाबाद। मोबाइल फोन के उपभोक्ता विवरणों की जांच अभियान शुरू किए जाने के तहत पाकिस्तान दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने देशभर में 20 लाख से अधिक सिम बंद कर दिए हैं।
 
डॉन ने खबर दी है कि दिसंबर में पेशावर स्कूल में हुए नरसंहार में 150 लोगों के मारे जाने के बाद सुरक्षा उपायों के तहत पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सिस्टम (बीवीएस) के जरिए अप्रामाणीकृत 10.3 करोड़ सिमों की जांच के लिए इस महीने की शुरुआत में 91 दिनों का समय निर्धारित किया। 
 
सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार पर राष्ट्रीय सदन की स्थायी समिति की बुधवार को हुई बैठक में सूचना दी गई कि गृह मंत्रालय द्वारा गठित एक संयुक्त कार्य समूह इस प्रकिया पर 12 जनवरी से कार्य कर रहा है।
 
इस समूह में पीटीए, गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय डाटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण, संघीय जांच प्राधिकरण, खुफिया ब्यूरो और मोबाइल फोन ऑपरेटरों के सदस्यों को शामिल किया गया है।
 
इस साल 12 जनवरी को शुरू इस अभियान में पीटीए ने 87.2 लाख कनेक्शनों की पुन: प्रमाणीकृत किया गया। बीवीएस के जरिए तीन महीने तक चलने वाले मोबाइल फोन जांच की अवधि 13 अप्रैल को समाप्त हो रही है। (भाषा)