बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mike Pence
Written By
Last Modified: पैन्मुन्जोम , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (12:08 IST)

पेंस ने कहा, उत्तर कोरिया के साथ सभी विकल्प खुले हैं

पेंस ने कहा, उत्तर कोरिया के साथ सभी विकल्प खुले हैं - Mike Pence
अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस सोमवार को दोनों कोरिया को विभाजित करने वाले सेना के भारी जमावड़े वाले सीमांत क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि अमेरिका, उत्तर कोरिया के साथ बातचीत में किसी भी संभावना से इंकार नहीं कर रहा है।
 
सीमांत गांव पैन्मुन्जोम में उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन शांतिपूर्ण उपायों और वार्ता के जरिए सुरक्षा स्थापित करना चाहता है लेकिन सभी विकल्प खुले हैं, क्योंकि हम दक्षिण कोरिया की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। सैन्य सीमा रेखा (मिलिट्री डिमार्केशन लाइन) से कुछ ही दूर स्थित फ्रीडम हाउस में पेंस ने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका के संबंध बेहद मजबूत हैं।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका के लोगों का संदेश है कि हम अमन चाहते हैं। उत्तर कोरिया के असफल मिसाइल परीक्षण के एक ही दिन बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस सोमवार को यहां पहुंचे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति पद के लिए 'ये चेहरा' है नरेन्द्र मोदी की पसंद