गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Megyn Kelly Donald Trump America Election
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (12:20 IST)

ट्रंप से सवाल पूछना पड़ा महंगा, टीवी होस्ट केली की जान खतरे में!

ट्रंप से सवाल पूछना पड़ा महंगा, टीवी होस्ट केली की जान खतरे में! - Megyn Kelly Donald Trump America Election
फॉक्स न्यूज की होस्ट मेगिन केली और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शाब्दिक बाण अमेरिकी चुनाव कैंपन के दौरान काफी चर्चा में रहे। केली ने ट्रंप के बयान और ट्वीट पर कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि जैसे किसी इंसान को शॉर्क से भरे टैंक में डाल दिया गया हो। केली एक पत्रकार और टीवी होस्ट हैं और सवाल पूछना उनके काम का हिस्सा है, लेकिन ट्रंप से सवाल पूछकर वे कई लोगों के निशाने पर आ गईं और उन्हें सुरक्षा भी लेनी पड़ी।   
 
केली कहती हैं कि जब डॉनाल्ड ट्रंप ने उन पर इंटरव्यू और ट्वीट्स के जरिए हमला बोला तो उन्हें लगा जैसे किसी इंसान को शॉर्क से भरे टैंक में डालने पर लगता है।  
 
केली पर ट्रंप का गुस्सा पहले जीओपी शुरुआती बहस के दौरान अगस्त 2015 में निकला था। उन्होंने ट्रंप से महिलाओं पर की गई उनकी टिप्पणी के बारे में सवाल पूछा था। इसके बाद महीनों तक ट्रंप केली पर हमले बोलते रहे। जो कई बार निजी स्तर तक हो गए और उनकी सुरक्षा पर भी खतरा बनकर उभरे। 
 
केली ने सीएनएन के एंडरसन कूपर से एक बातचीत के दौरान कहा, "हमने सालभर सुरक्षा गार्ड रखे क्योंकि धमकियां बहुत गंभीर थीं और इन्हें गंभीरता से न लेना संभव नहीं था।" केली ने अपने ये अनुभव एक नई किताब 'सेटल फॉर मोर' में साझा किए। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान केली ने बताया कि कैसे ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने कहा था कि हम उसे बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस पर फॉक्स न्यूज एक्ज्यूक्यूतिव बिल शाइन ने कोहेन से कहा था कि केली के मरने पर आपके क्लाइंट को ही नुकसान होगा। 
 
ट्रंप के वकीन कोहेन ने केली के सीएनएन को दिए गए इंटरव्यू के बारे में ट्विटर के माध्यम से जवाब दिया है। इस जवाब में कोहेन ने केली की बातों को अपनी किताब के प्रमोशन का एक हथियार करार दिया है। 
 
कोहेन ने कहा, "उन्होंने जो बहस शुरू की थी वह मैंने खत्म कर दी थी।" इसके अलावा कोहेन ने ऐसी ट्विटर यूजर्स की ट्वीट्स रिट्वीट कीं जिन्होंने केली को 'बैचेन, घमंडी, नागिन और दिमागी बीमार' कहा था। 
 
देखिए डोनाल्ड ट्रंंप का इंटरव्यू जिसमें केली के सवाल पर किस तरह प्रतिक्रिया दे रहे थे ट्रंप।  
 
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप व माइक पेंस ने की विश्व के 30 नेताओं से बातचीत