मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Many people feared killed in the horrific explosion in Beirut
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 5 अगस्त 2020 (22:28 IST)

लेबनान की राजधानी बैरूत में भीषण धमाके में 30 लोगों की मौत, 2500 से अधिक घायल

लेबनान की राजधानी बैरूत में भीषण धमाके में 30 लोगों की मौत, 2500 से अधिक घायल - Many people feared killed in the horrific explosion in Beirut
बैरूत। लेबनान (Lebanon) की राजधानी बैरूत (Beirut) में मंगलवार को भीषण धमाके में 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 2500 से ज्यादा लोग घायल हैं। मौतों और घायलों की पुष्टि लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने की है। जिस तरह से धमाके के बाद आग का गुबार उठा है, उसमें मरने वालों की संख्या काफी अधिक हो सकती है।

देर रात तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह धमाका कोई हमला था अथवा बेरूत पोत में रसायनों के एकत्र वाली जगह के कारण हुआ। लेबनान की रेड क्रॉस और नागरिक सुरक्षा से जुड़ी टीमों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। स्थानीय अस्पतालों ने इस धमाके में घायल हुए लोगों को बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों से रक्तदान करने की अपील की है।
 
धमाके के बाद कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें साफ पता चलता है कि बड़ी संख्या में जान-माल नुकसान हुआ है। कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में एक बड़ा मशरूम बादल दिखाई दिया है और इमारतें नष्ट होती दिखाई दे रही हैं।


लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने कहा कि धमाके में कई लोगों को गंभीर चोटें आने के अलावा व्यापक स्तर पर क्षति हुई है। यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि पूरे बेरूत शहर की इमारतें हिल गईं और अधिकतर क्षेत्रों में इमारतों के शीशे टूट गए।

लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बंदरगाह पर एक विस्फोटक डिपो को आग लगने की सूचना दी है। स्थानीय मीडिया ने लोगों को मलबे के नीचे फंसा हुआ दिखाया है।
 
 

एक चश्मदीद ने कहा कि इस धमाके की वजह से मैं कुछ समय के लिए बहरा हो गया था। उसने कहा कि मैंने आग देखी लेकिन मुझे पता नहीं था कि विस्फोट होने वाला है। धमाके के बाद कार के कांच बिखर गए। सब दूर अफरातफरी मच गई। आसपास की दुकानों में कांच बिखरा पड़ा हुआ था।
इस भीषण धमाके के वीडियो फुटेज में जर्जर कारों और विस्फोट से क्षतिग्रस्त इमारतों को दिखाया गया है। लेबनान में राजनीतिक तनाव के बीच नवीनतम रिपोर्टे आ रही हैं, जिसमें सरकार ने 1975-1990 के गृहयुद्ध के बाद के सबसे खराब आर्थिक संकट से निपटने के लिए सड़क पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इजरायल के साथ सीमा पर भी तनाव बढ़ गया है।