शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Manohar Parrikar on Kashmir in USA
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (08:53 IST)

पर्रिकर बोले, कश्मीर में छोटे समूहों ने अधिकतर लोगों को बना रखा है बंधक

पर्रिकर बोले, कश्मीर में छोटे समूहों ने अधिकतर लोगों को बना रखा है बंधक - Manohar Parrikar on Kashmir in USA
वाशिंगटन। कश्मीर में तनाव के लिए सीमा पार की ताकतों को जिम्मेदार ठहराते हुए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि घाटी में कुछ प्रतिशत लोगों ने अधिकतर लोगों को बंधक बना रखा है।
 
पर्रिकर ने कहा कि जहां तक कश्मीर की बात है, भारत सरकार सीमा पार से आने वाली हिंसा से निपटने के लिए बेहद सक्रिय रही है। उन्होंने कहा कि कुछ प्रतिशत लोगों ने अधिकतर लोगों को बंधक बनाकर रखा हुआ है।
 
कश्मीर की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कफ्र्यू पहले ही हटा दिया गया है और एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भी घाटी जा रहा है।
 
उन्होंने कहा, 'वास्तव में कश्मीर में एक ऐसी सरकार है, जिसे लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया है और मुख्यमंत्री घाटी से ही हैं।' (भाषा)