शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. #London, #londonattack, #londonshooting
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 मार्च 2017 (01:27 IST)

ब्रिटेन की संसद पर आतंकी हमला, कार सवार ने 12 लोगों को कुचला

ब्रिटेन की संसद पर आतंकी हमला, कार सवार ने 12 लोगों को कुचला - #London, #londonattack, #londonshooting
लंदन। बुधवार का दिन ब्रिटेन के लिए काला दिन साबित हुआ। यहां पर ब्रिटेन की संसद पर आतंकी हमला हुआ है। लंदन पुलिस के मुताबिक, एक सिरफिरे आतंकी कार चालक ने संसद पर हमला करने के पूर्व सेंट्रल लंदन में उसने 12 लोगों को कुचल दिया। लोग कुछ समझ पाते उसके पूर्व ही आतंकी कार चालक ब्रिटेन की संसद तक पहुंच गया, जहां उसने एक पुलिसकर्मी को चाकू मारकर घायल कर दिया। बाद में पुलिस ने इस आतंकी को ढेर करने में सफलता पा ली। 
संसद भवन से सटे वेस्टमिन्सटर ब्रिज पर जब लोग अपने कामधंधों पर पैदल जा रहे थे, तभी यह आतंकी कार चालक उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गया। कार काफी तेज गति में थी, जिसके कारण 12 बेकसूर लोग उसके शिकार हो गए। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इस कार सवार ने कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया है, लेकिन इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। 
 
इस सिरफिरे आतंकी ने एक तरफ लोगों को संसद के गेट के बाहर कार से कुचलने की कोशिश की गई, तो वहीं दूसरी तरफ गोली चलाकर भी लोगों को निशाना बनाया। जैसे ही संसद पर हमले की खबर मिली, वैसे ही संसद की कार्रवाई बंद कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर मध्यम आयु वर्ग का एक एशियाई व्यक्ति है। (वेबदुनिया न्यूज)