बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Lakhwi in Pak jail
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014 (12:57 IST)

जमानत मिलने के बाद लखवी फिर हिरासत में

जमानत मिलने के बाद लखवी फिर हिरासत में - Lakhwi in Pak jail
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी और आंतकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के शीर्ष कमांडर जकीउर रहमान लखवी को जमानत दिए जाने के बाद शुक्रवार को सरकार ने उसे शांति भंग की आशंका के चलते फिर हिरासत में ले लिया। 
 
पाकिस्तानी अखबार डान ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया कि लखवी को रावलपिंडी की अडियाला जेल में ही रोक लिया गया है। सरकार ने लखवी की जमानत के खिलाफ उच्च अदालत में भी अपील करने का फैसला किया है। 
 
भारत ने लखवी को जमानत दिए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि यह बिना किसी भेदभाव के आतंकवाद का मुकाबला करने के पाकिस्तान के संकल्प का उपहास है। 
 
उन्होंने कहा कि भारत ने अपने राजनयिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान को भारतीय समाज में इस मुद्दे को लेकर उपजी गहरी चिंताओं और भावनाओं से अवगत करा दिया है कि लखवी की रिहाई पाकिस्तान के उस संकल्प का उपहास होगी जिसमें उसने आतंकवाद का बिना किसी भेदभाव के बेहिचक मुकाबला करने की बात कही है। 
 
लखवी उन सात लोगों में शामिल है जिन पर मुंबई में 2008 में हुए भीषण आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का आरोप है जिसमें 166 लोग मारे गए थे। बाकी छह लोगों पर अडियाला जेल में ही मुकदमा चलाया जा रहा है। (वार्ता)