शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kim Jong Un runs dry cleaner in US
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 28 मई 2016 (16:41 IST)

अमेरिका में ड्राई क्लीनर चलाती है उत्तर कोरियाई नेता की मौसी

अमेरिका में ड्राई क्लीनर चलाती है उत्तर कोरियाई नेता की मौसी - Kim Jong Un runs dry cleaner in US
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग उन की मौसी न्यूयार्क में गुमनामी में अपना जीवन बिता रही हैै और 1998 में देश छोड़ने के बाद से वह यहां एक ड्राई क्लीनिंग चला रही हैं।
 
मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि को योंग-सुक अपने पति री गैंग और तीन बच्चों के साथ नाम बदल कर रह रही हैं। वह को योंग हुयी की बहन हैं जो उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग इल की पत्नियों में से एक और किम जोंग उन की मां की बहन हैं।
 
उत्तर कोरिया के कम्युनिस्ट शासन के करीबी दंपति को स्विटजरलैंड भेज दिया गया था। दंपति को किम जोंग उन समेत शाही परिवार के सदस्यों की देखभाल के लिए भेजा गया था जो स्विट्जरलैंड में पढ़ाई कर रहे थे।
 
को ने न्यूयार्क में अपने घर पर वाशिंगटन पोस्ट को दिये एक साक्षात्कार में किम के बारे बताया कि वह समस्या पैदा करने वाला नहीं था लेकिन वह तुनकमिजाज था और उसमें बर्दाश्त करने की क्षमता की कमी थी।
 
उन्होंने बताया कि जब उसकी मां उससे कहने की कोशिश करतीं कि उसने काफी खेल लिया है और पढ़ाई नहीं की है तो वह कुछ बोलता नहीं लेकिन भूख हड़ताल जैसे अन्य तरीके अपनाकर विरोध जताता।
 
को ने बताया कि किम का जन्म पहले की जानकारी के अनुसार 1982 या 1983 में नहीं हुआ था बल्कि उनका ज्न्म 1984 में हुआ था। इसका मतलब यह हुआ कि जब वर्ष 2011 में उन्होंने अपने पिता से पद्भार लिया था तब वह सिर्फ 27 वर्ष के थे। को का अपना बेटा भी उसी साल पैदा हुआ था और वे दोनों साथ खेलते थे। मैंने दोनों के डायपर बदले हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ट्विटर पर महिलाएं भी देती हैं 'गालियां'