गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kabul suicide attack, minority, protester death
Written By
Last Updated :काबुल , शनिवार, 23 जुलाई 2016 (19:02 IST)

काबुल में आत्मघाती धमाके, 29 की मौत, 142 घायल

काबुल में आत्मघाती धमाके, 29 की मौत, 142 घायल - Kabul suicide attack, minority, protester death
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हजारा अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती विस्फोटों में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 142 घायल हो गए। 
इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। यह जानकारी आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद इस्माइल कावौसी ने बताया कि इस धमाके में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 142 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन इनकी संख्या में कम-ज्यादा हो सकती है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस विस्फोट के लिए कितने बमों का इस्तेमाल किया गया। आपातकालीन वाहन घटनास्थल से घायलों को अस्पताल ले जाते हुए देखे गए।
 
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने प्रदर्शनकारियों के बीच जाकर विस्फोट कर दिया जिसमें बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों, पुलिस के जवानों और नागरिकों की मौत हो गई और लोग घायल हो गए।
 
शहर के मध्य भाग की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हेलिकॉप्टर से निगरानी रखी जा रही है। सरकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को ही विस्फोट संबंधी आशंका की चेतावनी जारी की थी।
 
हजारों की संख्या में हजारा समुदाय के लोग विद्युत लाइन को स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। गौरतलब है कि तीन हफ्ते पहले एक आत्मघाती हमले में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसकी जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी। (वार्ता)