बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kabul bomb blast
Written By
Last Updated :काबुल , सोमवार, 24 जुलाई 2017 (13:03 IST)

काबुल के शिया बहुल इलाके में विस्फोट, 35 की मौत

काबुल के शिया बहुल इलाके में विस्फोट, 35 की मौत - Kabul bomb blast
सांकेतिक फोटो
पश्चिमी काबुल में सोमवार को एक कार बम विस्फोट में 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि निशाना किसे बनाया गया। विस्फोट स्थल के आसपास के क्षेत्रों में शिया हजारा समुदाय के लोगों की बहुलता है।

सरकारी सुरक्षा बलों ने बताया कि विस्फोट में एक बस नष्ट हो गयी। हमले में तीन नागरिक वाहन और 15 दुकानें नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गई।
 
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हताहतों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है। पुलिस ने इससे पूर्व बताया था कि काबुल के पश्चिम क्षेत्र में एक आत्मघाती हमलावर ने कार में बम विस्फोट कर दिया। हमले के उद्देश्य का हालांकि तत्काल पता नहीं चल सका है।
 
गौरतलब है कि करीब एक साल पहले इस क्षेत्र में हुए विस्फोट में इस समुदाय के दर्जनों लोग मारे गए थे। काबुल के बीचोबीच हुए इस हमले कि जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

तालिबान ने ली जिम्मेदारी : तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीटर पर जारी एक पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि हमले में 37 खुफिया कर्मचारी मारे गए हैं। मुजाहिद ने कहा कि हमले का लक्ष्य दो बसें थी और ये बसें पिछले दो महीनों से सर्विलांस में थी।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में हिंसा की घटनाएं आम होती जा रही है। इस वर्ष अब तक हिंसा की घटनाओं में 1662 नागरिक मारे जा चुके है। संयुक्त राष्ट्र के आकड़ों के अनुसार काबुल में इस वर्ष मारे गए लोगों में 20 प्रतिशत नागरिक शामिल है। मई के अंत में हुए ट्रक बम हमले में 150 लोग मारे गए थे। (भाषा/वार्ता)