शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Japanese PM on ISIS warning
Written By
Last Updated :टोकियो , बुधवार, 28 जनवरी 2015 (12:52 IST)

आईएस की धमकी पर क्या बोले जापानी पीएम...

आईएस की धमकी पर क्या बोले जापानी पीएम... - Japanese PM on ISIS warning
टोकियो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने बुधवार को इस्लामिक स्टेट की उस मांग को बेहद घृणित बताया है जिसमें उसने कहा है कि अगर अम्मान ने भावी आत्मघाती हमलावर को नहीं छोड़ा तो जापान और जॉर्डन के बंधकों को मार दिया जाएगा।
 
इस्लामिक स्टेट ने ताजा वीडियो जारी कर धमकी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वह स्वतंत्र पत्रकार केंजी गोतो और विमान चालक मआज अल-कस्सबा को मार डालेगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह घृणित कृत्य है और मैं स्तब्ध हूं। उन्होंने कहा कि हम गंभीर संकट की स्थिति में हैं। मैंने सभी मंत्रियों को केंजी गोतो की शीघ्र रिहाई के लिए एकसाथ काम मिलकर काम करने का निर्देश दिया है।
 
उन्होंने इससे पहले अपने मंत्रियों से कहा था कि सरकार ने इस गंभीर संकट की स्थिति में जॉर्डन सरकार से गोतो की शीघ्र मुक्ति के लिए सहयोग करने को कहा गया है और रणनीति में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
 
इराक और सीरिया में प्रभाव जमा चुके इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने दोनों बंधकों को छोड़ने के लिए पहले 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मांग की थी और अब जॉर्डन से साजिदा अल-रिशावी को रिहा करने की मांग कर रहा है। इस आत्मघाती हमलावर को 2006 में मौत की सजा सुनाई गई थी। (भाषा)